rashifal-2026

मगरमच्छों की गिनती का तरीका है गलत : शोधकर्ता

Webdunia
गुरुवार, 14 मार्च 2013 (17:45 IST)
FILE
केंद्रपाड़ा। प्रसिद्ध सरीसृप शोधकर्ता एचआर बुस्टार्ड ने ओडिशा के भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान के जलस्रोतों में रहने वाले मगरमच्छों की वार्षिक गणना के तरीके को अशुद्ध बताया है।

राज्य के इस इलाके में सफलतापूर्वक संरक्षण करने वाले बुस्टार्ड ने कहा कि बच्चों और किशोर मगरमच्छों को गिनती में शामिल करके वन विभाग बहुत बड़ी गलती कर रहा है। शोधकर्ता ने बताया कि एक-एक मगरमच्छ की गिनती की पूरी प्रक्रिया ही गलत है।

बुस्टार्ड ने कहा कि मेरा यह मानना है कि सिर्फ उन वयस्क और उप-वयस्क मगरमच्छों को ही गिनती में शामिल किया जाना चाहिए जिनकी उम्र 6 साल या उससे ज्यादा है। 70 के दशक में मगरमच्छ संरक्षण के 32 अभियानों के प्रबंधक रह चुके बुस्टार्ड फिलहाल भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान के दौरे पर हैं।

उन्होंने कहा कि एक-एक मगरमच्छ की गिनती करने वाले जानते हैं कि शिशु मगरमच्छ और किशोर मगरमच्छों में मृत्युदर ऊंची है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बचने की दर 2 हजार प्रजातियों पर एक मगरमच्छ मात्र है।

उन्होंने कहा कि इसलिए शिशु मगरमच्छों को गिनती में शामिल करने के पीछे कोई तर्क नहीं है, क्योंकि जंगल में उनके प्राकृतिक शिकारियों का शिकार बन जाने की बहुत अधिक आशंका रहती है।

उन्होंने कहा कि हालिया गणना के आंकड़े दिखाते हैं कि भीतरकणिका जलस्रोतों में 1,649 मगरमच्छ अच्छी तरह रह रहे हैं लेकिन उनमें से अधिकतर न तो पूरी तरह बड़े हुए हैं और न ही उन्होंने प्रकृति के कठिन माहौल में जीवन-यापन कर पाने के लिए जरूरी वयस्कता ही हासिल की है।

उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले को ओडिशा के प्रमुख वन्य जीवन संरक्षक के सामने उठाया है और गिनती की प्रक्रिया से छोटे मगरमच्छों को बाहर रखने की मांग मैंने लिखित में की है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांग्रेस के सनसनीखेज आरोप, मोदी और शाह पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

नीतीश कुमार पर भड़कीं जायरा वसीम, हिजाब खींचने पर सुनाई खरी-खोटी, कहा, माफी मांगो सीएम

Motorola Edge 70 Launch : पेंसिल से भी पतला 50MP सेल्फी कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, 1000 कैशबैक का ऑफर भी

दिल्ली में बिना PUC कार्ड के नहीं मिलेगा पेट्रोल, BS6 से नीचे के वाहनों के प्रवेश पर बैन

बेटी ने पिता को बताया उसका Boyfriend है और 11 साल से अफेयर है, उसके बाद पिता ने जो कहा वो वायरल है, देखें VIDEO

सभी देखें

नवीनतम

Goa Nightclub Fire : दिल्ली कोर्ट में पेश हुए लूथरा ब्रदर्स, गोवा पुलिस को मिली 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड

उज्जैन की सभी लैंड पूलिंग योजना पूर्ण रूप से निरस्त, अधिसूचना जारी

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लि. और भारतीय सेना के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

CM योगी की चेतावनी- मिलावटी, नकली खाद बेचने वाले और खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री योगी सख्त, विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश