अब मोबाइल पर ढूंढे जीवन साथी

मदद करेगी ‘फाइंड माई मैच’

Webdunia
गुरुवार, 30 जून 2011 (14:30 IST)
नई दिल्ली। देशभर के समाचार पत्रों में छपे वैवाहिक विज्ञापन एक ही जगह उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट फाइंड माई मैच डॉट इन ने लोगों को मोबाइल फोन के जरिए जीवनसाथी की तलाश करने की सुविधा शुरू की है।

देशभर में प्रमुख अखबारों में वैवाहिक विज्ञापन बुकिंग सुविधा देने वाली रिलीजमाइएड डॉट कॉम के कारोबार प्रमुख (वर्गीकृत) शरद लुनिया ने बताया कि हमारे पास देशभर के प्रमुख 45 अखबारों में छपे वर्गीकृत विज्ञापनों का डाटाबेस है। इस डाटाबेस के जरिए हमने मोबाइल फोन के जरिए जीवनसाथी ढूंढने में मदद की सुविधा शुरू की है।

उन्होंने बताया कि लोगों को उनके मोबाइल फोन पर दो एसएमएस भेजे जाते हैं जिनमें होने वाले जीवनसाथी का फोन नंबर, उम्र, कद, रंग, धर्म एवं जाति के ब्यौरे होते हैं।

लुनिया ने कहा कि हमारी वेबसाइट अन्य मैट्रिमोनियल वेबसाइटों से बिल्कुल अलग है क्योंकि इसमें शादी को लेकर गंभीर लोगों द्वारा अखबारों में दिए गए वैवाहिक विज्ञापनों के आधार पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

उन्होंने कहा कि अन्य मैट्रिमोनियल वेबसाइटों का इस्तेमाल आज कई लोग डेटिंग के लिए कर रहे हैं। ऐसी जगहों पर जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लोग हमारे टोल फ्री नंबर पर अपनी जरूरत बताकर मोबाइल फोन पर यह सुविधा ले सकते हैं।

लुनिया ने कहा कि फाइंडमाईमैच वेबसाइट पिछले तीन महीने के वैवाहिक विज्ञापनों के आंकड़े रखती है। इसके अलावा देश के विभिन्न इलाकों में लोग अपने क्षेत्र से संबंधित लोगों से विवाह के लिए संपर्क कर सकते हैं।

कंपनी ने मोबाइल पर वैवाहिक विज्ञापन के पैकेज में शुरुआत में 10 एसएमएस नि:शुल्क उपलब्ध कराने की पेशकश की है, जिसके बाद लोग शुल्क देकर इसका पैकेज ले सकते हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में शर्मनाक घटना: छात्राओं को पीरियड्स के नाम पर नंगा कर जांचा

मध्यप्रदेश के PWD मंत्री का 'गड्ढा सिद्धांत': क्या सड़कें और गड्ढे हमेशा साथ रहेंगे?

बेंगलुरु में आवारा कुत्तों को खाने में मिलेगा चिकन और चावल

नेहरू-गांधी परिवार के महिमामंडन वाली किताबें राजस्थान सरकार ने कोर्स से हटाईं

NSA डोभाल ने बताया, Operation sindoor में हमने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर साधा सटीक निशाना

सभी देखें

नवीनतम

UP : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, विरोध पर दी थी धमकी, आरोपी पिता गिरफ्तार

काकीनाडा में मेडिकल कॉलेज के 4 कर्मचारियों ने किया छात्राओं का यौन उत्पीड़न, 50 लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत

टाइटलर ने भीड़ से लूटने और सिखों को मारने के लिए कहा था, 70 साल की बुजुर्ग सिख की गवाही

नेहरू-गांधी परिवार के महिमामंडन वाली किताबें राजस्थान सरकार ने कोर्स से हटाईं

वाराणसी : लगातार बढ़ रहा गंगा का जल स्तर, दशाश्वमेध घाट पर अब छत से हो रही आरती