वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को संसद में आम बजट पेश किया। अधिकतर लोग इस बजट से खुश नहीं है और उन्हें लगता है कि यह बजट केवल औपचारिकता मात्र रहा। ना तो इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया किया और ना ही कोई ऐसी घोषणा की गई जिससे आम आदमी को इस महंगाई से कुछ राहत मिल सके।
बजट पर ट्विटर पर जानी मानी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उनमें से कुछ प्रतिक्रियाएं हम आपके लिए प्रकाशित कर रहे हैं।
बहुत शुक्रिया। हमें महिलाओं के लिए बैंक की जरूरत नहीं। हमें ईमानदार बैंकर चाहिए। - शोभा डे
बहुत अच्छे। हम महिलाओं के खिलाफ जुर्म नहीं रोक सकते। उनका बलात्कार नहीं रोक सकते, लेकिन उनके लिए बैंक खोलना चाहते हैं। क्या महिलाएं सामान्य बैंक का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं? - प्रीतिश नंदी
एक करोड़ से अधिक कमाने वालों पर अतिरिक्त सरचार्ज हास्यास्पद है। - मिनीषा लांबा
स्कील डेवलपमेंट पर दिया ध्यान और नई नौकरी पैदा करने की कोशिश। समाज के सभी वर्गों का रखा ध्यान। बहुत अच्छे। -किरण बेदी
उम्मीद है चिदंबरम पहले से ही जानते होंगे कि भारत महिलाओं की बैंकिंग सेवा के लिए प्रभावी रूप से काम कर रहा है। -तुषार ए गांधी
बजट 2013 ने न तो कोई उम्मीद जगाई और न ही इसने डराया। यह केवल एक और दिन की तरह था- नेहा धूपिया
चिदंबरम ने सभी सांसदों से परफॉरमेंस टैक्स हटाया। काल्पनिक राजस्व को रखने का कोई मतलब नहीं। - सुहेल सेठ