टाटा मोटर्स में एक और बंदी संभव

Webdunia
रविवार, 4 जनवरी 2009 (19:13 IST)
वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते ऑटो उद्योग में मची अफरातफरी के बीच लगभग दो माह के भीतर रिकॉर्ड चार बंदी (ब्लॉक क्लोजर) झेल चुकी देश की विशालतम वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के जमशेदपुर संयंत्र में ऑर्डर संकट के कारण जल्द ही एक और बंदी हो सकती है।

ट्रक, डंपर, ट्रिपर, ट्रेलर और अन्य मल्टी एक्सेल वाहन बनाने वाले इस संयंत्र में मंदीजनित ऋण संकट के कारण माँग में जबरदस्त गिरावट से 28 से 31 दिसंबर, आठ से 13 दिसंबर, 25 से 29 नवंबर तथा छह से आठ नवंबर तक चार बार आधिकारिक बंदी के कारण उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया था। कुल मिलाकर पिछले एक दशक में संयंत्र में मात्र छह बार ही इस तरह की बंदी की गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहाँ बताया कि प्रबंधन ने कंपनी के श्रमिक संगठन टेल्को वर्कर्स यूनियन से एक और बंदी के बारे में अनौपचारिक चर्चा शुरू कर दी है।

दरअसल, प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौते के मुताबिक एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 18 दिन की बंदी की जा सकती है। यह अवधि इस वर्ष अब तक घोषित चार बंदियों के दौरान समाप्त हो चुकी है। प्रबंधन इस कानूनी अड़चन को दूर करने के लिए ही प्रबंधन से संपर्क साध रहा है।

समझा जाता है कि ऑर्डर संकट को देखते हुए यूनियन बंदी के लिए एक बार फिर राजी हो सकता है। सूत्रों ने बंदी के लिए कोई तिथि बताने में असमर्थता जताते हुए संकेत दिया कि यह जनवरी माह के भीतर संभावित है।

उत्पादन के मार्च में प्रतिदिन 450 इकाई से गिरकर वर्तमान में लगभग 100 इकाई प्रतिदिन से भी नीचे चले जाने के कारण इसके लगभग तीन हजार अस्थायी कर्मियों को पहले ही बैठाया जा चुका है तथा इस पर निर्भर लगभग छह सौ सहायक उद्योगों में भी उत्पादन कमोबेश ठप हो गया है। कंपनी में लगभग सात हजार स्थायी कर्मी काम करते हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

सपने टूटे, भविष्य पर संकट, अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों की दर्दनाक कहानी

Mahakumbh 2025 : आचमन तो छोड़िए, नहाने योग्य भी नहीं संगम का पानी, CPCB की रिपोर्ट से मचा हड़कंप

EPFO बना रहा है रिजर्व फंड, जानिए एम्प्लॉइज को क्या होगा फायदा

मृत्यु कुंभ में बदला महाकुंभ, बिना पोस्टमार्टम शवों को बंगाल भेजा, ममता बनर्जी ने CM योगी पर लगाए आरोप

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

सभी देखें

नवीनतम

Share Market Today: Sensex और Nifty ने कमजोर शुरुआत के बाद की वापसी, बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे

जापान के पूर्व पीएम फुमियो किशिदा पर किया था हमला, 10 साल की जेल

ज्ञानेश कुमार ने संभाला मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार

कांग्रेस नेता ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को कहा 'उचक्का', मचा बवाल

ट्रंप बोले, भारत के पास बहुत पैसा, क्यों दें 21 मिलियन डॉलर की मदद?