मैं सुपरमैन नहीं हूं-राजन

Webdunia
रविवार, 13 अक्टूबर 2013 (11:19 IST)
FILE
वॉशिंगटन। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने जब से पदभार संभाला है, उन्हें देश और विदेश के मीडिया में ‘रॉक स्टार’ की संज्ञा दी जा रही है। उनको लेकर चल रही चर्चाओं के बीच राजन ने कहा है कि वे सुपरमैन नहीं हैं।

अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राजन ने कहा कि उम्मीदें काफी ऊंची हैं। मैं सुपरमैन नहीं हूं। भारत में मुझे लेकर कुछ अधिक चर्चा है। यहां अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष तथा विश्व बैंक की सालाना पूर्ण बैठक में शामिल होने आए राजन ने कहा कि मेरी पत्नी व दो बच्चे हैं।

उन्होंने कहा कि वित्तीय क्षेत्र में सुधार आगे चलकर वृद्धि के लिए सकारात्मक हो सकते हैं। हम किसी औद्योगिक देश के केंद्रीय बैंक से कुछ अधिक कर सकते हैं, लेकिन कुछेक मामलों में हम कम कर सकते हैं।

राजन ने कहा कि उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं को कम समझा जाता है। भारत सरकार कई प्रकार के सुधार ला रही है, लेकिन नतीजे आने में कुछ समय लगेगा। वित्तीय क्षेत्र और वास्तविक क्षेत्र के सुधारों के साथ आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बढ़ेगी।

भारत के आगामी आम चुनावों के बारे में राजन ने कहा कि वित्तीय मोर्चे पर कुछ अड़चनों से किसी चुनाव में सामान्य समस्याओं को देखने में दिक्कत आएगी। सरकार ने राजकोषीय मोर्चे पर जो प्रतिबद्धताएं की हैं उनके मद्देनजर खर्च हर दिशा में जा रहा है।

इस बीच राजन ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रति पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा है कि अमेरिकी डिफॉल्ट यानी ऋण भुगतान में चूक की संभावना काफी कम है। राजन ने अमेरिका में भारतीय परिसंपत्तियों की बिक्री की संभावना से इंकार किया है। अमेरिकी ट्रेजरी बिल में भारतीय निवेश अनुमानत: 59.1 अरब डॉलर का है।

राजन ने कहा कि हम अमेरिका के चूक के मुद्दे को लेकर चिंतित नहीं हैं। हम अमेरिका में अपनी परिसंपत्तियां नहीं बेच रहे हैं। हमने उन्हें रोककर रखा है। अमेरिका के लिए यह बेहतर होगा कि वह ऐसी वित्तीय नीतियां अपनाएं, जो उसकी मौजूदा जरूरतों के अनुरूप हैं। अमेरिका की डेढ़ प्रतिशत की वृद्धि दर भी इतनी अधिक होगी जिसका विश्व अर्थव्यवस्था स्वागत करेगी।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में जो भी चूक होगी, वह तकनीकी होगी। मेरी समझ में अमेरिका में डिफॉल्ट की संभावना नहीं है, क्योंकि कौन-सा भुगतान पहले करना है इसकी प्राथमिकता तय की जा सकती है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भारत-पाक तनाव के बीच मध्यप्रदेश में अलर्ट, पुलिस की छुट्टियां रद्द, इंदौर में धारा 163 के तहत सभी आयोजन रद्द

ऑपरेशन सिंदूर के डर से पाकिस्‍तान छोड़कर भागा भारत का दुश्‍मन दाऊद इब्राहिम, क्‍यों है इंडिया को उसकी तलाश?

India pakistan war : राजनाथ ने की CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच इंडियन ऑयल का बड़ा बयान, जानिए पेट्रोल डीजल पर क्या कहा?

वॉर के रेडिएशन से बचने के आसान और प्रैक्टिकल तरीके, परमाणु गिरने पर भी आएंगे काम