सत्यम कंप्यूटर के निदेशक रामलिंगा राजू ने बुधवार को कंपनी बोर्ड की बैठक से पहले ही इस्तीफा दे दिया। त्यागपत्र में उन्होंने स्वीकार किया कि सत्यम की बैलेंस शीट में बहुत हेराफेरी की गई। सितंबर माह में जारी की गई तिमाही रिपोर् ट मे ं फर्जी आँकड़े दिखाए गए।