सोने-चाँदी के दाम बढ़े

Webdunia
रविवार, 25 नवंबर 2007 (15:53 IST)
कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी और डॉलर के कमजोर पड़ने से वैश्विक बाजार के रुख पर चलते हुए स्थानीय सराफा बाजार में बीते सप्ताह दोनों कीमती धातुओं में अच्छी तेजी दर्ज की गई। सोना 310 रुपए और चाँदी में 220 रुपए का उछाल आया।

विश्व के सबसे बड़े तेल उपभोक्ता अमेर‍िका में कच्चे तेल का भंडार कम रहने और आगे इसकी माँग में बढ़ोतरी को देखते हुए गत सप्ताह दाम 98 डॉलर पर बने हुए हैं।

अमेर‍िकी अर्थव्यवस्था में छाई मंदी से डॉलर के कमजोर पड़ने और वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के कारण निवेशकों को सोने में निवेश सबसे सुरक्षित महसूस हो रहा है।

बीते सप्ताह लंदन में सोने की कीमतों में भारी उतार चढ़ाव देखा गया। सप्ताह के शुरू में इसमें गिरावट का रुख था और भाव तीन सप्ताह के न्यूनतम स्तर 772.60 डॉलर प्रति ट्राय औंस तक गिर गए।

इसके बाद मजबूत हुए बाजार में सोना सप्ताह के दौरान ऊँचे में 817.40 डॉलर प्रति ट्राय औंस तक बिका और सप्ताहांत इसमें 815.20-815.90 डॉलर पर करीब तीस डॉलर प्रति ट्राय औंस की जोरदार तेजी दर्ज की गई।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना इस माह के शुरू में पिछले 28 वर्ष के उच्चस्तर 845.50 डॉलर प्रति ट्राय औंस तक पहुँच गया था। यह दाम जनवरी 1980 के 850 डॉलर के बाद सर्वाधिक थे। चाँदी के दाम भी सप्ताह के दौरान लंदन में 22-23 सेंट बढ़कर 14.63-14.67 डॉलर प्रति ट्राय औंस बोले गए।

स्थानीय बाजार भी विदेशी बाजारों की राह पर चले। वैवाहिक सीजन शुरू हो जाने के बाद ग्राहकी भी छिटपुट निकली। कारोबारियों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती से स्थानीय बाजारों में भाव अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरुप नहीं बढ़े।

सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड दस हजार रुपए से नीचे नहीं आया। पिछले माह 26 अक्टूबर को डेढ़ वर्ष के अंतराल के बाद दस हजार का भाव पार करने के बाद सोना निरंतर इससे ऊपर बना हुआ है।

सोमवार के कामकाज में सोने में 25 रुपए की मजबूती दिख ी, जो मंगलवार को 115 रुपए की गिरावट में बदल गई। इसके बाद फिर से तेजी आने पर अगले दो दिन के कारोबार में यह 10350 रुपए पर टिकने के बाद शुक्रवार को 150 रुपए और बढ़कर सप्ताहांत कुल 10500 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

चाँदी भी सोने की तरह पूरे सप्ताह गिरती-चढ़ती रही। सप्ताह के शुरू में मजबूत खुली चाँदी मंगलवार को हफ्ते के न्यूनतम स्तर 18735 रुपए प्रति किलो पर बिकी और इसके बाद तेजी का दौर बना रहा।

Show comments

जरूर पढ़ें

अरविंद केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिलेंगे

Nupur Sharma : दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत पर क्यों ट्रेंड होने लगी नुपूर शर्मा, क्या CM की रेस में हैं शामिल

दिल्ली में BJP की जीत पर एकनाथ शिंदे बोले- PM मोदी का चला जादू, झूठ की हुई हार

ध्रुव राठी नहीं उठा रहा कॉल, दिल्ली इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

अहंकार ईश्वर का भोजन है, AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज, कहा, जिसने सिद्धियां दीं, उसे ही आंखें दिखाई

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में जीत के बाद BJP में CM पद के चेहरे को लेकर चर्चा तेज

कांग्रेस केवल नेहरू-गांधी परिवार की सेवा कर रही, 2014 से दिल्ली चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी : अमित शाह

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने रचा इतिहास, लोकसभा चुनाव की हार पर लगा मरहम

इन दलबदलुओं को भी मिली दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की 10 बड़ी जीत, जानिए कौन जीता, किसको मिली हार