Live आम बजट 2013-14 : चिदंबरम का बजट (Budget 2013)

Webdunia
गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (12:57 IST)
WD
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को संसद में अपना आठवां आम बजट पेश किया। देश में आम चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं, इसलिए यह इस सरकार का अंतिम पूर्ण आम बजट है। चिदंबरम का बजट लाइव :

* विवेकानंद की पंक्तियों के साथ खत्म किया भाषण।
* विवेकानंद ने कहा था, जो शक्ति तुम चाहते हो वो तुम्हारे अंदर है।
* जीएसटी विधेयक के संशोधित मसौदा पर कार्य और जीएसटी कानून लाने की संभावना
* हम दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
* 2025 तक हम भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की हो सकती है
* 2 हजार स्क्वेअर फीट से ज्यादा के मकानों पर लगेगा ज्यादा सर्विस टैक्स।
* सर्विस टैक्स कम लोग चुकाते हैं।
* पांच साल का बकाया सर्विस टैक्स देने पर नहीं लगेगा ब्याज।
* बिना बार के एसी रेस्टोरेंट पर भी टैक्स।
* पोत एवं जयानों को उत्पाद शुल्क से छूट।
* स्मेल्टिंग जस्ता और शीशे से निर्मित चांदी पर 4 प्रतिशत उत्पाद शुल्क का प्रस्ताव
* 2000 रुपए से अधिक मोबाईल फोन पर एक्साइज ड्यूटी छह फीसदी होगी।
* सिगरेट पर 18 प्रतिशत के विशिष्ट उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी
* सिगरेट होगी महंगी। मार्बल भी होगा महंगा।


* पुरुषों को 50 हजार और महिला यात्री को 1 लाख तक की कीमत के सोने पर शुल्क नहीं
* 2 हजार से अधिक के मोबाइल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 6 प्रतिशत
* विदेशी जूता सस्ता होगा, विदेशी गाड़ियां हुई महंगी।
* सेट टॉप बॉक्स हुआ महंगा।
* चमड़ा मशीनरी पर भी ड्‍यूटी हटाने का प्रस्ताव
* तेल रहित चावल खली पर सीमा शुल्क वापस
* फोन बिल, खाना नहीं होगा महंगा।
* आयातित विलासिता वाली वस्तुएं तथा वाहन महंगे होंगे
* सिगरेट होगी महंगी। मारबल भी होगा महंगा।

* सर्विस टैक्स और एक्साइज ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं। सर्विस टैक्स 12 फीसदी ही रहेगा।
* ईपीएफ पर भी टैक्स में प्रावधान।
* कर प्रणाली के प्रबंधन में कई नए प्रस्ताव।
* सिक्युरिटी की तरह कमोडिटी पर भी टैक्स। कृषि कमोडिटी पर नहीं लगेगा टैक्स।
* रॉयल्टी पर टैक्स 10 से बढ़कर 25 फीसदी हुआ।
* 50 लाख की संपत्ति खरीदने-बेचने पर एक प्रतिशत टीडीएस। इसमें कृषि भूमि शामिल नहीं।
* मशीनरी पर 100 करोड़ के ‍निवेश पर 15 फीसदी सदी छूट।
* विदेशों से मिलने वाली आय पर 15 फीसदी छूट
* डोनेशन चिल्ड्रन फंड को दिया तो 100 फीसदी छूट
* मिडिल क्लास पर कोई नया बोझ नहीं।
* राष्ट्रीय बाल निधि में किए गए दान को 100 प्रतिशत की छूट
* विदेशी स्थित सहायक कंपनियों से मिलने वाला लाभांश पर 15 प्रतिशत की छूट जारी
* अनि‍वासियों को मिलने वाली रॉयल्टी पर कर की 15 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव
* 1 करोड़ से सलाना आय वालों पर 10 प्रश सरचार्ज लगेगा
* पांचवी बड़ी करदाता यूनिट को कोलकाता में शीघ्र खोलने का प्रस्ताव

* टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं।
* पांच लाख तक आय वालों को 2 हजार तक की छूट
* पांच लाख से ज्यादा आय वालों को नहीं मिलेगी छूट
* एक करोड़ से ज्यादा आय वालों को 10 फीसदी सरचार्ज
* 10 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली कंपनियों का भी सरचार्ज बढ़ाकर 10 फीसदी हुआ
* 3 प्रतिशत शिक्षा उपकर जारी रहेगा
* अमीरों को देना होगा ज्यादा टैक्स
* टैक्स प्रशासन में सुधार के लिए कमीशन बनाने का प्रस्ताव

* महिलाओं की निर्भय निधि के लिए एक हजार करोड़ का प्रस्ताव।
* युवाओं, महिलाओं, गरीबों का चेहरा दिखता है।
* महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सभी की साझा जिम्मेदारी।
* बच्चियों और महिलाओं के लिए हम दृढ़ता के साथ खड़े हैं
* कौशल विकास के लिए 1000 करोड़ रुपए का नया फंड प्रस्ताव
* योजनागत खर्च बढ़ाकर 555322 करोड़ रुपए होने का अनुमान
* 2013-14 राजस्व घाटा 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान
* शिक्षा के लिए, कार्य के लिए महिलाएं कैसे घर से बाहर निकल रही हैं। उनकी सुरक्षा के लिए हम कड़े कदम उठा रहे हैं।
* युवाओं को रोजगार की जरूरत। जिस युवा के पास ट्रेनिंग होगी कौशल होगा
* रोजगार की कमी नहीं रहेगी।
* 5 करोड़ लोगों को नौकरी की ट्रेनिंग।
* रक्षा क्षेत्र के लिए 2 लाख 10 हजार करोड़। अब रक्षा बजट 203672 करोड़ रुपए होगा।
* विज्ञान और तकनीक के लिए 6 हजार करोड़
* पंचायती राज मंत्रालय को 655 करोड़ का प्रस्ताव।
* एक लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में एफएम स्टेशन।
* 294 शहरों में प्राइवेट एफएम।
* डाकघर भी कोर बैंकिंग का हिस्सा।
* पोस्ट ऑफिस में बैंकिंग की सुविधाएं।
* गदर स्मारक को संग्रहालय और पुस्तकालय में बदलने के लिए धनराशि इस बजट में
* 5 करोड़ लोगों को नौकरी की ट्रेनिंग।
* 12वीं पंचवर्षीय योजना में 50 मिलयिन लोगों को कौशल प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना
* कौशल विकास को पांच करोड़ का लक्ष्य। कौशल विकास को प्रोत्साहन के लिए पैसा बढ़ाया।
* खेल कोचिंग के लिए पटियाला में नया राष्ट्रीय संस्तान बनाने का प्रस्ताव
* अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी, बीएचयू समेत कई सस्थानों के लिए 100 करोड़ आवंटित करने का प्रस्ताव।

बजट लाइव अगले पेज पर देखें....


* म्युच्युअल फंड वितरकों को स्टॉक एक्चेंज के सदस्य बनाने की अनुमति होगी
* सेबी से परामर्श के बाद कई नए प्रस्ताव
* पिछड़ा क्षेत्र अनुदान के निधि के लिए 11500 करोड़ रुपए आवंटन का प्रस्ताव
* कंपनी में 10 प्रतिशत से कम निवेश तो एफडीआई और ज्यादा निवेश तो एफआईआई।
* एफडीआई और एफआईआई में अंतर स्पष्ट।
* एफडीआई के‍ लिए सेबी आसान नियम बनाएगा।
* शेयर में विदेशी निवेश आसान होगा।
* शेयर में विदेशी निवेश का रास्ता आसान
* रिक्शा चालकों को भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना तक लाएंगे।
* थर्ड पार्टी क्लेम के लिए अदालतें।
* अध्यापकों, स्वयं सहायता समूहों को मिल सकेंगे ग्रुप इंशोरेस।
* 10 हजार के ज्यादा की आबादी वाले शहरों में एलआईसी के दफ्तर
* अक्टूबर में खुलेगा पहला महिला सरकारी बैंक
* सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे।
* 31 मार्च 2014 तक सभी सरकारी बैंकों की सभी ब्रांचों में एक एटीएम।
* सरकारी बैंकों के लिए 14 हजार करोड़ का आवंटन
* 12वीं योजना में कपड़ा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी उन्नयन योजना जारी रहेगी
* वस्त्र ‍विनिर्माण इकाइयों के लिए एसआईटीपी के भीतर वस्त्र पार्कों की स्थापना का प्रस्ताव
* बुनकरों को 6 प्रश पर कर्ज मिलेगा

* ग्रामीण आवास कोष के लिए 6000 करोड़ रुपए
* शहरी आवास के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रिर्जन बैंक के परामर्श से
* बैंक भी बेच सकेंगे बीमा पॉलिसी।
* शहरी आवास कोष के लिए 2 हजार करोड़ का प्रस्ताव।

* पहला सरकारी महिला बैंक बनाने का प्रस्ताव
* अक्टूबर में खुलेगा पहला महिला सरकारी बैंक
* 2014 तक देश का पहला सरकारी बैंक।
* सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे
* सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के लिए 14000 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि का प्रस्ताव

* 25 लाख तक का होम लोन, एक लाख तक टैक्स में अतिरिक्त छूट। पहले 10 लाख तक के लोन पर यह फायदा था। अब कुल छूट ढाई लाख की।
* 100 करोड़ से ज्यादा निवेश पर 15 प्रतिशत की छूट
* राष्ट्रीय पशु मिशन शुरू करने का प्रस्ताव
* 12 लाख तक आय वाले निवेश कर सकेंगे।
* राजीव गांधी इक्विटी फंड स्कीम में सुधार
* घरेलू बचत में छह प्रतिशत की कमी आई है।
* निवेश पर कैबिनेट कमेटी ने लिए कई अहम फैसले।
* राजीव गांधी इक्विटी बजट स्कीम को उदारीकृत किया जाएगा दिल्ली, मुंबई
* औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना ने तेजी से प्रगति की
* तेल और गैस दोहन नीति की समीक्षा होगी
* सिडबी की वित्त क्षमता को बढ़कर 10000 रुपए करोड़ प्रतिवर्ष किया गया

* निवेश पर कैबिनेट कमेटी ने लिए कई अहम फैसले।
* पहले घर के लिए 25 लाख तक के होम लोन पर एक लाख रुपए टैक्स में अतिरिक्त छूट। पहले 10 लाख तक के लोन पर यह फायदा था।
* राजीव गांधी इक्विटी फंड स्कीम में सुधार
* 12 लाख तक आय वाले निवेश कर सकेंगे।
* इक्विटी स्कीम का दायरा 3 साल तक बढ़ा।
* घरेलू बचत में छह प्रतिशत की कमी आई है।
* आईआईफसीएल और एडीबी इंफ्रा कंपनियों को मदद देंगे
* इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होंगे बॉन्डस
* संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के ट्रेक्स फ्री बॉन्ड्स
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा।
* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा। संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के टैक्स फ्री बॉन्ड्स
* पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश में दो नए बंदरगाह।
* बेंगलुरु मुंबई औद्योगिक गलियारे पर काम।
* श्रीनगर से लेह तक 1840 करोड़ रुपए के ट्रांसमिशन लाइन का प्रस्ताव
* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* बुनियादी ढांचे के लिए 1000 करोड़ का निवेश।
* रोड सेक्टर के लिए रेग्युलेटरी अथॉरिटी बनेगी।
* आईआईफसीएल और एडीबी इंफ्रा कंपनियों को मदद देंगे
* इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होंगे बॉन्डस
* संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के ट्रेक्स फ्री बॉन्ड्स
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा।
* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* खाद्य सुरक्षा के लिए 10000 करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान
* 2013-14 में राष्ट्रीय पशु मिशन शुरू किए जाने का प्रस्ताव
* रांची में आईएबीटी बनेगा।
* नालंदा युनिवर्सिटी के लिए ज्यादा पैसा।
* खाद्य सुरक्षा बिल के लिए अलग से 10 हजार करोड़
अल्पावधि में कृषि कर्ज पर ब्याज में छूट जारी रहेगी
* किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए फसल विवि‍धिकरण जरूरी
* बाजरा, मक्का, गेहूं के लिए न्यूट्री कृषि पर एक प्रायोगिक कार्यक्रम की आवश्यकता
* एकीकृत जल संभरण कार्यक्रम के लिए 5387 करोड़ रुपए आवंटित
* पूर्वी राज्यों को 1000 करोड़।
* नई फसलों के लिए 200 करोड़ का प्रोजेक्ट
* किसानों को सात लाख करोड़ का कर्ज
* छोटे किसानों को सिचाई के लिए बजट बढ़ाने का प्रस्ताव
* ज्यादा से ज्यादा घरेलू तथा विदेशी निवेश विकास इंजन को शुरू करने की कुंजी
* बजट से शेयर बाजार में निराशा
* साफ पानी के लिए 15260 करोड़
* मिड डे मिल के लिए 13215 करोड़
* नालंदा विश्वविद्यालय दोबारा बनाने का काम पर जोरों पर
* जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन योजना के तहत 10000 बसों की खरीद की जाएगी खाद्यान्न उत्पादन 250 टन मिलियन से ऊपर रहने की उम्मीद
* 2009 से 12 के बीच शहरी क्षेत्रों में 12 हजार बस चलाई।
* जेएनयूआरम के तहत चलेगी 10 हजार बसे।
* पहाड़ी क्षेत्रों में चलेगी ज्यादा बसें
* कृषि क्षेत्र में लगातार सुधार
* 250 मिलियन टन से ज्यादा खाद्य उत्पादन
* मनरेगा 33000करोड़ रुपए
* प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 21 700 करोड़ रुपए आवंटित
* माध्यमिक शिक्षा अभियान को 3983 करोड़
* मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 65867 करोड़ का प्रस्ताव
* निशक्त व्यक्तियों के लिए 110 करोड़ रुपए प्रस्तावित

बजट अपडेट अगले पेज पर भी देखें...


* 12 प्रतिशत अल्पसंख्यकों के ‍लिए पैसा बढ़ाने का प्रस्ताव
* विकलांगों के लिए 110 करोड़
* 37330 करोड़ स्वास्थ्य के लिए
* नए राष्ट्रीय मिशन की स्थापना के लिए 2 1238 करोड़
* शहरी स्वास्थ्य मिशन शुरू।
* ग्रा‍मीण और शहरी स्वास्थ मिशन को मिलाकर बना राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन।
* आयुष के लिए 1069 करोड़ रुपए प्रस्तावित
* माध्यमिक शिक्षा अभियान को 3983 करोड़
* मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 65867 करोड़ का प्रस्ताव
* सर्वशिक्षा अभियान के लिए 27568 करोड़ रुपए प्रस्तावित
* वृद्धजन स्वास्थय कार्यक्रम के लिए 150 करोड़ रुपए आवंटित
* एससी उपयोजना के लिए 41561 करोड़, एसटी उपयोजना के लिए 24598 करोड़ रुपए प्रस्तावित
* दलित आदिवासियों का पैसा उन पर ही खर्च हो
* जेंडर बजट के लिए 97134 करोड़ और बच्चों के लिए 77236 करोड़ रुपए प्रस्तावित
* युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य
* अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 3511 करोड़ रुपए।
* 2012-13 के लिए कुल व्यय 1665297 करोड़ रुपए नियत किया गया
* खर्चों पर लगी लगाम, कड़वी दवा का असर हो रहा है।
* महंगाई पर काबू पाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।
* सभी अहम योजनाओं पर पूरा खर्च किया।
* 14 लाख 30 हजार करोड़ खर्च किया।
* सभी अहम योजनाओं पर पूरा खर्च करेंगे।
* अगले साल 16.65 लाख करोड़ खर्च करेंगे।
* कच्चा तेल, सोना विदेश से बुलाते हैं।
* खाद्य पदार्थों की महंगाई दर चिंता की बात
* उत्पादन कम होने से बढ़े दाम
* तेल और दाल का उत्पादन कम हुआ।
* बढ़ता राजकोषीय घाटा चिंता की बात
* कम विदेशी निवेश चिंता का विषय
* विकास को प्रभावित कर रहे हर मुद्दे की बात रखूंगा।
* चालू खाते का घाटा चिंता की बात।
* विदेशी निवेश, कर्ज, एफआईआई तीन रास्ते।
* विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करना आर्थिक लक्ष्यों के अनुरूप

* अगली योजना में 8 प्रतिशत विकास का लक्ष्य
* सरकार समावेशी विकास के लिए काम करती है
* कोई भी वर्ग पीछे नहीं रहे यही प्रयास
* महिलाएं, एससी, एसटी कोई पीछे न छूटे।
* 11वीं योजना अविध के दौरा औसत विकास दर सबसे अधिक
* सीएसओ ने 2012 -13 के लिए 5 प्रतिशत विकास दर का अनुमान किया
* 8 प्रतिशत विकास दर प्राप्त करना चुनौ‍ती
* संकट से निपटने के लिए मदद की जरूरत।
* चीन, इंडोनेशिया से भारत आगे।
* हम दुनिया से अछूते नहीं
* उंची विकास दर हासिल करना मुश्किल नहीं
* पूरी दुनिया में मंदी का दौर
* आयात निर्यात जीडीपी का 43 प्रतिशत
* विकास दर 5 से 5.5 रहने का अनुमान
* वित्त मंत्री पेश कर रहे हैं बजट।
* में अपना बजट भाषण छोटा, सीधा और सरल रखना चाहूंगा।
* संसद में पहुंचे वित्त मंत्री पी. चिदंबरम।
* पहले कैबिनेट ने मंजूर किया बजट, बाद में संसद में हुआ पेश।
* 10 बजे राष्ट्रपति से मिलकर संसद भवन पहुंचे चिदंबरम।
* साढ़े 9 बजे राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे चिदंबरम।
* बजट की कॉपी संसद पहुंची।
Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान को IMF से मिला 1 अरब डॉलर का लोन, भारत ने जताई थी यह आशंका

मोदी का 360 डिग्री मास्टरस्ट्रोक, युद्ध जैसी चुनौती में भारत की अजेय शक्ति और वैश्विक नेतृत्व

India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के अलावा विकल्प नहीं, लोकेशन जानने के लिए हुआ ड्रोन हमला

26 से ज्यादा शहरों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले, फिरोजपुर में परिवार हुआ घायल, भारत का मुंहतोड़ जवाब, 15 मई तक 32 एयरपोर्ट बंद