Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

GST : नए डीलरों के लिए जनवरी 2020 से Aadhaar Verification अनिवार्य

हमें फॉलो करें GST : नए डीलरों के लिए जनवरी 2020 से Aadhaar Verification अनिवार्य
, रविवार, 15 सितम्बर 2019 (17:08 IST)
बेंगलुरू। जीएसटी नेटवर्क (GSTN) ने कहा कि जीएसटी (GST) में होने वाली गड़बड़ियों लगाम लगाने के लिए जनवरी 2020 से नए डीलरों के लिए आधार सत्यापन (Aadhaar Verification) अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है।
 
GSTN पर मंत्रियों के समूह के प्रमुख एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बैठक के बाद कहा कि नए डीलरों के लिए आधार सत्यापन (Aadhaar Verification) अनिवार्य किया जाएगा। अभी यह व्यवस्था वैकल्पिक थी। 
 
मोदी ने कहा कि हमने दो साल में पाया कि रातों-रात गायब हो जाने वाले परिचालकों की संख्या काफी बड़ी है। ऐसे परिचालक कारोबार के फर्जी बिल और रसीदें बनाते हैं।
 
सुशील मोदी ने कहा कि जो आधार सत्यापन (Aadhaar Verification) नहीं करना चाहते हैं, उन्हें खुद उपस्थित होकर सत्यापन कराना होगा और इसमें तीन दिन लगेंगे।
 
उन्होंने बताया कि जीएसटीएन (GSTN) ने केंद्रीय जीएसटी और राज्य जीएसटी (GST) दोनों में से किसी एक स्रोत से 24 सितंबर से ऑनलाइन रिफंड की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि GSTN ने रिटर्न दायर करने की बेहद सरलीकृत नई प्रणाली को 1 जनवरी 2020 से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस बीच जीएसटीएन ने इस नयी प्रणाली का ऑनलाइन संस्करण प्रायोगिक तौर पर शुक्रवार को शुरू किया।
 
जीएसटीएन ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की अगली बैठक 20 सितंबर को गोवा में होगी। (Photo courtesy : DD News)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंध्रप्रदेश के गोदावरी नदी में नाव पलटने से 5 की मौत, कई लापता