Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Adani Group ने मीडिया ग्रुप NDTV की 29.18% हिस्सेदारी खरीदी, लाएगी ओपन ऑफर

हमें फॉलो करें Adani Group ने मीडिया ग्रुप NDTV की 29.18% हिस्सेदारी खरीदी, लाएगी ओपन ऑफर
, मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (18:44 IST)
Adani group ने मीडिया ग्रुप एनडीटीवी की 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। अडानी ग्रुप की एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड ने एनडीटीवी की 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एनडीटीवी में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। साथ ही यह इस मीडिया हाउस की 26 फीसदी और हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लॉन्च करेगी। अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड यह सौदा करने जा रही है। 
 
अडाणी समूह की कंपनियों ने न्यू दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश की है। कंपनी ने मीडिया और समाचार प्रसारण कंपनी में परोक्ष रूप से 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के बाद यह पेशकश की है।
 
तीन कंपनियों विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लि. के साथ एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडाणी एंटरप्राइजेज लि. ने 4 रुपए अंकित मूल्य के एनडीटीवी के 1,67,62,530 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों से खरीदने के लिए 294 रुपए प्रति शेयर के मूल्य की पेशकश की है। जेएम फाइनेंशियल लि. ने यह घोषणा की।
 
कंपनी अधिग्रहण करने वाली इकाइयों की तरफ से पेशकश का प्रबंधन कर रही है। पेशकश में कहा गया है पेशकश मूल्य सेबी (एसएएसटी) नियम के 8 (2) नियमन के अनुरूप निर्धारित कीमत से अधिक है। एनडीटीवी का शेयर मंगलवार को बीएसई में 2.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 366.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी की आय वित्त वर्ष 2021-22 में 230.91 करोड़ रुपए थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा CUET-UG सिलसिलेवार विसंगतियों की शिकार