Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयरटेल का धमाका, पोस्टपेड-प्रीपेड के लिए दो नए प्लान

Advertiesment
हमें फॉलो करें एयरटेल का धमाका, पोस्टपेड-प्रीपेड के लिए दो नए प्लान
नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र में शुल्क दरों को लेकर मचे घमासान के बीच प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने बुधवार को अपने प्रीपेड व पोस्टपेड ग्राहकों के लिए दो नए प्लान की पेशकश की। कंपनी ग्राहकों को नि:शुल्क मोबाइल सुरक्षा की पेशकश भी कर रही है।


कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसके ‘इंफिनिटी’ पोस्टपेड के ग्राहक को 499 रुपए में असीमित लोकल/एसडीटी कॉल के साथ 20 जीबी 4जी/3जी डेटा मिलेगा। इसमें ग्राहक रोमिंग के दौरान जितनी चाहे कॉल नि:शुल्क कर सकेंगे।

कंपनी ग्राहकों को नि:शुल्क मोबाइल सुरक्षा की पेशकश भी कर रही है। इसमें ग्राहक विंक म्यूजिक के नि:शुल्क ग्राहक बन सकते हैं, जहां लगभग 30 लाख गाने हैं। इसमें ग्राहक अपने बचे हुए मासिक डेटा को आगे ले जाने की सुविधा डेटा रोलओवर का फायदा उठा सकेंगे।

कंपनी के अनुसार, वह अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया प्लान लाया है, जिसकी कीमत 448 रुपए है। इसमें असीमित लोकल/एसटीडी कॉल और 70 जीबी डेटा की सुविधा शामिल है और यह देशभर में किसी भी 4जी/3जी/2जी फोन रखने वाले ग्राहक के लिए उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि दूरसंचार ग्राहकों को बांधे रखने के लिए प्रमुख कंपनियां इन्हीं दिनों कई नए प्लान व पेशकश लाई हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती में दांव पर रहेंगे 120 पदक