बिटकॉइन में उतार-चढ़ाव का असर अमिताभ बच्चन पर भी

Webdunia
रविवार, 24 दिसंबर 2017 (23:01 IST)
नई दिल्ली/ न्यूयॉर्क। आभासी मुद्रा बिटकॉइन में भारी उतार-चढ़ाव का असर अभिनेता अमिताभ बच्चन पर भी पड़ा है जिनको इसमें निवेश से अचानक हुआ सारा फायदा कुछ ही दिनों में लुप्त हो गया। बिटकॉइन में हाल में तेजी के चलते उससे जुड़ी एक गुमनाम-सी कंपनी में बच्चन की छोटी हिस्सेदारी को 10 करोड़ डॉलर से अधिक का जो लाभ हुआ था वह इस आभासी मुद्रा की विनिमय दर में पिछले कुछ दिन में आई गिरावट से उससे भी कहीं तेजी से गायब हो गया।
 
बीएसई के रिकॉर्ड के अनुसार जून 2014 से ही बच्चन इस कंपनी स्टेंपेडे कैपिटल में एक प्रतिशत या इससे अधिक शेयरधारकों वाली सूची में हैं हालांकि इसकी मात्रा में बदलाव होता रहा है। इसके अनुसार 20 जून 2014 को बच्चन की कंपनी में 339 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो कि उस समय की कीमत के अनुसार लगभग 9 करोड़ रुपए की हो सकती है। इस समय इस हिस्सेदारी की कीमत आधी होकर लगभग 47 करोड़ रुपए रह गई है।
 
हैदराबाद की कंपनी स्टेंपेड कैपिटल ने एक नियामकीय सूचना में बच्चन को एक अपना व्यक्तिगत गैर प्रवर्तक शेयरधारक बताया था जिनकी कंपनी में 238 प्रतिशत हिस्सेदारी पिछली ​तिमाही के आखिर में थी। स्टेंपेडे ने हाल ही में अपनी एक अनुषंगी लोंगफिन कोर्प को अमेरिका के नस्दक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करवाया।
 
लों​गफिन 37 करोड़ डॉलर बाजार पूंजीकरण के साथ पिछले सप्ताह नैस्डेक में सूचीबद्ध हुई। स्टेंपेडे की लोंगफिन में 3714 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस तरह से बच्चन जिनके पास स्टेंपेडे में 238 प्रतिशत हिस्सेदारी है इस अमेरिका में सूचीबद्ध कंपनी में अप्रत्यक्ष लाभान्वित बन गए हैं।
 
इस कंपनी ने जिदु डॉट कॉम के अधिग्रहण की घोषणा की जिससे उसके शेयर में 2 दिन में 2,500 प्रतिशत तक का उछाल आया। लों​गफिन ने जिदु डॉट कॉम को मेरिडियन इंटरप्राइजेज से खरीदा जिसकी 95 प्रतिशत हिस्सेदारी वेंकट एस. मीनावल्ली के पास हैं। मीनावल्ली लोंगफिन कोर्प के सीईओ और स्टेंपेडे के मुख्य प्रवर्तक हैं।
 
लोंगफिन ने इसके लिए मेरिडिरयन व संबद्ध इकाइयों से आस्ति क्रय समझौता 25 लाख श्रेणी ए के शेयरों के बदले किया। लोंगफिन ने अमेरिकी नियामक को सूचित किया है कि जिदु डॉट कॉम के लिए लगे उक्त 25 लाख शेयरों के वितरण में 1,00,000 शेयर गैलेक्सी मीडिया को, 1,25,000 शेयर अमिताभ बच्चन को तथा 1,25,000 शेयर उनके बेटे अभिषेक बच्चन को होगा।
 
इस तरह से 41 डॉलर की मौजूदा शेयर कीमत के आधार पर बच्चन अमि​ताभ व अभिषेक के लोंगफिन के शेयर की कीमत लगभग 1,025 करोड़ डॉलर होगी। स्टेंपेडे में हिस्सेदारी के स्वामित्व के साथ अप्रत्यक्ष भागीदारी मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से 3 करोड़ डॉलर और होगी। लों​गफिन का मौजूदा बाजार मूल्य ही सूचीबद्धता स्तर से 10 गुना है। लोंगफिन के शेयरों के विश्लेषण से पता चलता है कि यह 19 दिसंबर को 14,282 डॉलर की ऊंचाई को छू गया और बाजार पूंजीकरण 10 अरब डॉलर से अधिक हो गया है।
 
 
लोंगफिन के शेयर के उछाल पर उसमें अमिताभ बच्चन की हिस्सेदारी का बाजार भाव 3 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया था। सूचीबद्धता से पहले इन शेयरों का मूल्य करीब 10 लाख डॉलर था, क्यों कि लोंगफिन ने सूचीबद्धता के समय पेशकश के लिए प्रति शेयर 25 डॉलर का भाव रखा था। मुंबई बाजार में स्टेंपीड का शेयर 1 माह में 50 प्रतिशत उछल गया है और इस समय 871 रुपए है जबकि पिछले 1 साल का इसका अधिकतम मूल्य 30 रुपए था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार

कुरान बेअदबी केस में AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, आप ने किया बचाव

बांग्लादेश में 2 और हिंदू ब्रह्मचारी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर सरकार ने दिया यह बयान

अगला लेख