बाबा रामदेव ने किया रुचि सोया एफपीओ का शंखनाद, कहा- अप्रैल में कंपनी होगी ऋणमुक्त

Webdunia
गुरुवार, 24 मार्च 2022 (15:58 IST)
नई दिल्ली। योग गुरु और पतंजलि समूह के मुखिया बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि वर्तमान अनुवर्ती शेयर निर्गम (एफपीओ) के बाद रुचि सोया अप्रैल 2022 में शुद्ध रूप से एक ऋणमुक्त बना दी जाएगी और इस वर्ष के अंत तक कंपनी के 6 प्रतिशत और शेयर बाजार में डाले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पतंजलि के पूरे खाद्य उत्पाद पोर्टफोलियो को रुचि सोया में हस्तांतरित करने का निर्णय कर लिया गया है।
 
बाबा रामदेव ने रुचि सोया के 4300 करोड़ रुपए के एफपीओ का आज यहां शंखनाद के साथ शुभारंभ करते हुए एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऋणमुक्त कंपनियों की परिभाषा के अनुसार रुचि सोया अप्रैल में ऋण-मुक्त हो जाएगी। हम इस एफपीओ से कंपनी पर जो भी टर्म लोन (सावधिक कर्ज) है उसे चुका देंगे। 
रुचि का एफपीओ आम लोगों के लिए 24-28 मार्च तक खुला रहेगा।
 
उन्होंने कहा कि रुचि सोया पर करीब 3300 करोड़ रुपए का कर्ज है। अप्रैल के बाद हमें फिलहाल केवल रोजमर्रा के काम की पूंजी के लिए ही कर्ज की जरूरत रहेगी। बाबा राम देव ने कहा कि योग के जरिए देश को हेल्थ (स्वास्थ्य) देने के बाद अब हम कर्मयोग के माध्यम से आम लोगों तक वेल्थ (सम्पत्ति ) पहुंचाने की बात कर रहे हैं। पतंजलि परिवार के लिए यह बहुत बड़ा दिन है। यह इश्यू आम आदमी के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। 
पतंजलि समूह के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कहा कि देशी-विदेशी संस्थागत निवेशक रुचि सोया के इस निर्गम को देसी कहावत के अनुसार टूट पड़के ले रहे हैं।
 
पतंजलि के मुखिया ने यह भी बताया कि खाद्य तेल और न्यूट्रीला जैसे चर्चित ब्रांड वाली सोया उत्पाद के पांच प्रतिशत और शेयर दिसंबर तक बाजार में प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी इस कंपनी के दो प्रतिशत से कम शेयर ही शेयर में सूचीबद्ध हैं। इस एफपीओ के बाद सार्वजनिक शेयरों का अनुपात 18 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। दिसंबर तक 6 प्रतिशत और शेयर बाजार में लाए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि रुचि सोया के बाद भविष्य में पतंजलि अपने औषधि तथा वेलनैस उत्पादों को भी बाजार में सूचीबद्ध कराने की योजना पर काम कर रही है। बाबा रामदेव ने बताया कि एंकर निवेशकों के वर्ग में कल 1290 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें एंकर निवेशक वर्ग में 3000 करोड़ रुपए के शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन हम उन्हें नियम के अनुसार इतने शेयर नहीं जारी कर सकते हैं।
 
कंपनी ने 46 देशी विदेशी निवेशकों को एंकर निवेशक के कोटे में कुल 1.98 करोड़ शेयर 650 रुपए के भाव पर जारी किए हैं। इनमें चार घरेलू म्यूचुअल फंड भी हैं। आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, एजी डयनेमिक्स, फंड्स, अल्केमी इंडिया, एएसके एमएफ, ऑथम इन्वेस्टमेंट, बेलग्रेव, बीएनपी पारिबायस आर्बिट्राज, कोहेशन एमके बेस्ट आइडियाज, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, केटक एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, यूटीआई म्यूच्यूअल फंड, सोसाइटी जेनरल, यूपीएस ग्रुप, वोराडो वेंचर्स और विनरो कमर्शियल जैसे निवेशक शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि रुचि सोया का न्यूट्रीला ब्रांड सोया बड़ी के बाजार में आज 50 प्रतिशत का हिस्सा रखता है। इसका 35 देशों में निर्यात हो रहा है। पतंजलि समूह का प्रयास है कि हम 100 देशों में इस ब्रांड को पहुंचाएं। मेहनत ओर मजबूत नेटवर्क हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि पतंजलि के बिस्किट समेत पूरे खाद्य उत्पाद पोर्टफोलियो को रुचि सोया में विलय करने का निर्णय हो चुका है।
 
बाबा रामदेव ने कहा कि रुचि सोया खाद्य तेल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए हम पाम के बागान लगाए जा रहे हैं। देश को खाद्य तेल आयात पर सालाना 1.5 लाख करोड़ रुपए खर्च करने पड़ रहे है। कंपनी के एक प्रकाशन के अनुसार उसने नौ राज्यों में 39 हजार किसान परिवारों के साथ 57 हजार हैक्टेयर में ऑइल पाम के बागों के विकास पर काम कर रही है जो आत्मनिर्भर भारत के अभियान के अनुकूल है।
 
उन्होंने कहा 7 रुपए का यह शेयर आज 650 रुपए का है। फिर भी यह सस्ता है। मुंबई में लोगों ने मुझसे यह सवाल किया कि आप इस शेयर को इतने सस्ते में क्यों दे रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रुचि सोया को विश्व की एक प्रमुख खाद्य उत्पाद कंपनी बनाना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी ने संसद परिसर में की गुंडागर्दी, घायल सांसदों से मिलने के बाद बोले शिवराज,राहुल के खिलाफ FIR की तैयारी

LIVE: संसद में पहलवानी दिखा रहे हैं राहुल गांधी, मंत्री किरण रिजीजू बोले

केरल हाई कोर्ट ने दिया निर्देश, टीडीबी अन्नधानम के लिए श्रद्धालुओं से कोई पैसा न ले

धक्के से बिगड़ा संतुलन, भाजपा सांसदों के साथ ही खरगे भी घायल, जानिए कहां लगी चोट?

अमरोहा के बच्चों को हाईकोर्ट से राहत, टिफिन में नॉनवेज लाने पर मिली थी सजा

अगला लेख