Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जल्द निपटा लें बैंकिंग काम, हो सकते हैं परेशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें जल्द निपटा लें बैंकिंग काम, हो सकते हैं परेशान
, मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (10:44 IST)
नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतनमान को शीघ्र लागू करने के लिए बैंक यूनियनों के एक धड़े ने 27 दिसंबर को हड़ताल की धमकी दी है। हड़ताल की आशंका से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), विजया बैंक सहित कई बैंकों ने ग्राहकों को असुविधा के बारे में सूचित करना शुरू कर दिया है।
 
भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने बैंकों को सूचित किया है कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) और अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ के सदस्यों ने कई मुद्दों को लेकर हड़ताल का नोटिस दिया है।
 
एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम के मुताबिक आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों के समर्थन में हड़ताल का आह्वान किया गया। बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन की मांग पांच साल से लटकी हुई है।
 
उन्होंने कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त ने 20 दिसंबर को बातचीत के जरिए समाधान निकालने के लिए बैठक बुलाई है। अगर आईबीए और बैंक प्रबंधन की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिला तो यूनियन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारी हिमपात के बाद से लापता तीन सैनिकों के शव बरामद