Share Bazaar में बड़ी गिरावट, Sensex 690 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (17:40 IST)
Share Market Update News : मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (IT), वाहन और बिजली शेयरों में भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी शुल्क को लेकर जुड़ी अनिश्चितताओं ने भी निवेशकों की धारणा पर असर डाला। सेंसेक्स 690 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 205 अंकों की गिरावट आई। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर जून तिमाही के नतीजे आने के बाद 3.46 प्रतिशत गिर गया। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 345.80 अंक गिरकर 83,190.28 अंक और निफ्टी 120.85 अंक गिरकर 25,355.25 अंक पर बंद हुआ था।
 
विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच अमेरिकी शुल्क को लेकर जुड़ी अनिश्चितताओं ने भी निवेशकों की धारणा पर असर डाला। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 689.81 अंक यानी 0.83 प्रतिशत गिरकर 82,500.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 748.03 अंक गिरकर 82,442.25 पर आ गया था।
ALSO READ: Share Bazaar में तेजी थमी, Sensex 452 अंक लुढ़का, Nifty में भी आई गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 205.40 अंक यानी 0.81 प्रतिशत गिरकर 25,149.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर जून तिमाही के नतीजे आने के बाद 3.46 प्रतिशत गिर गया। देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टीसीएस ने जून तिमाही में शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 12,760 करोड़ रुपए हो जाने की सूचना दी है। तिमाही के दौरान रुपए में राजस्व 1.3 प्रतिशत बढ़कर 63,437 करोड़ रुपए हो गया।
 
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाइटन, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के शेयरों में 4.61 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।
ALSO READ: Share bazaar: प्रारंभिक तेजी के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 157 और Nifty 58 अंक फिसला
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की धीमी शुरुआत और अमेरिका द्वारा कनाडा पर 35 प्रतिशत शुल्क लगाने की चेतावनी से घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की गई।
 
नायर ने कहा, आईटी कंपनियों को ऑर्डर मिलने और नए निवेश में देरी के कारण आईटी सूचकांक का प्रदर्शन कमजोर रहा। इसका असर वित्त वर्ष 2025-26 के आय अनुमानों पर पड़ सकता है। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए।
ALSO READ: Share Bazaar में लगातार तीसरे दिन तेजी, Sensex 1000 अंक उछला, Nifty भी 304 अंक हुआ मजबूत
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख था। बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत बढ़कर 68.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 221.06 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 345.80 अंक गिरकर 83,190.28 अंक और निफ्टी 120.85 अंक गिरकर 25,355.25 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में शर्मनाक घटना: छात्राओं को पीरियड्स के नाम पर नंगा कर जांचा

मध्यप्रदेश के PWD मंत्री का 'गड्ढा सिद्धांत': क्या सड़कें और गड्ढे हमेशा साथ रहेंगे?

बेंगलुरु में आवारा कुत्तों को खाने में मिलेगा चिकन और चावल

नेहरू-गांधी परिवार के महिमामंडन वाली किताबें राजस्थान सरकार ने कोर्स से हटाईं

NSA डोभाल ने बताया, Operation sindoor में हमने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर साधा सटीक निशाना

सभी देखें

नवीनतम

UP : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, विरोध पर दी थी धमकी, आरोपी पिता गिरफ्तार

काकीनाडा में मेडिकल कॉलेज के 4 कर्मचारियों ने किया छात्राओं का यौन उत्पीड़न, 50 लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत

टाइटलर ने भीड़ से लूटने और सिखों को मारने के लिए कहा था, 70 साल की बुजुर्ग सिख की गवाही

नेहरू-गांधी परिवार के महिमामंडन वाली किताबें राजस्थान सरकार ने कोर्स से हटाईं

वाराणसी : लगातार बढ़ रहा गंगा का जल स्तर, दशाश्वमेध घाट पर अब छत से हो रही आरती

अगला लेख