देश में BS-6 मानक के ईंधन का इस्तेमाल शुरू, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Webdunia
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (23:37 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को कहा कि देश में अप्रैल 2020 से बीएस-6 ईंधन की आपूर्ति शुरू हो गई है लेकिन यह काम पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ाए बिना हुआ है।
 
 
तेल कंपनी ने कहा है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ राज्यों में एक अप्रैल से पेट्रोल, डीजल के दाम जो वृद्धि हुई है वह इन राज्यों में राज्य बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) दर बढ़ने की वजह से हुई है।
 
भारत बीएस-4 मानक से सीधे बीएस-6 मानक के ईंधन की ओर बढ़ा है। यह यूरो-6 पेट्रोल और डीजल ईंधन के समकक्ष है। 
 
बीएस-6 मानक का स्वच्छ ईंधन तैयार करने पर तेल कंपनियों की लागत 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने इसका बोझ ग्राहकों पर डालने की बजाय इसे अंतररष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट में समायोजित किया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम इस समय 17 साल के निचले स्तर पर आ गए हैं। आईओसी ने कहा कि लागत में उल्लेखनीय वृद्धि के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।
 
कंपनी ने कहा कि कुछ राज्यों जैसे- महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में 1 अप्रैल से ईंधन के दाम में बढ़ोतरी बिक्री कर या मूल्य वर्धित कर (वैट) में बढ़ोतरी की वजह से हुई है।
 
पीटीआई ने बुधवार को यह खबर दी थी कि पेट्रोलियम कंपनियां बीएस-6 ईंधन की आपूर्ति करने पर दाम नहीं बढ़ाएंगी।
 
आईओसी ने बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने देशभर में अपनी रिफाइरियों, पाइपलाइन और विपणन वितरण नेटवर्क को अद्यतन करने पर 35,000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
 
इसका कुछ प्रभाव पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम पर पड़ता, लेकिन कोविड-19 की वजह से पैदा हुए संकट के मद्देनजर पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने कीमतों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया। 
 
बयान में कहा गया है कि दिल्ली में पेट्रोल का दाम 69.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 62.29 रुपये लीटर पर अपरिवर्तित रहे वहीं कोलकाता, मुंबई में वैट दर बढ़ने के कारण एक रुपये प्रति लीटर बढ़ गए। चेन्नई में इनके दाम नहीं बढ़े।
 
मुंबई में पेट्रोल का दाम 76.31 रुपए लीटर और डीजल का दाम 66.21 रुपए लीटर हो गया है, वहीं कोलकाता में पेट्रोल 73.30 रुपए और डीजल का दाम 65.62 रुपए लीटर पर पहुंच गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में 73 पाकिस्तानी एजें‍ट गिरफ्तार, क्या बोले CM हिमंत सरमा

फैज की नज्म पढ़ी तो अभिनेता की पत्नी पर हो गया मुकदमा, आयोजक भी नप गए

MP में मेट्रो परियोजना से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी मिले तो ठेका तुरंत करें रद्द, कैलाश विजयवर्गीय ने दिए आदेश

राहुल गांधी बोले, भाजपा का मॉडल अरबपतियों को धन देना, कांग्रेस का मॉडल गरीबों की जेब में पैसा डालना

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

अगला लेख