दूसरे दिन भी बढ़ी सोने-चांदी में चमक

Webdunia
बुधवार, 11 जनवरी 2017 (18:00 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी तथा डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए चमककर लगभग 6 सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,100 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
वैश्विक मजबूती तथा स्थानीय औद्योगिक मांग से मिले समर्थन के दम पर चांदी भी 550 रुपए उछलकर 4 सप्ताह के उच्चतम स्तर 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बोली गई। दोनों कीमती धातुओं में स्थानीय स्तर पर दूसरे दिन मजबूती दर्ज की गई है।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को कारोबार के दौरान सोना एक समय 1,190.46 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था, जो पिछले साल 30 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। मंगलवार के बंद भाव की तुलना में बुधवार को भी यह 4.20 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 1,190.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 3.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1,188.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन से पहले आर्थिक एवं राजनीतिक अनिश्चितता के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में निवेश कर रहे हैं। ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के बाद पहली बार संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। 20 जनवरी को वे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर ऊपर 16.83 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। (वार्ता) 

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बवाल, 30 कांग्रेस सदस्य एक दिन के लिए निलंबित

दिल्ली हाई कोर्ट ने पूछा, बिना कक्षाओं के स्कूल कैसे संचालित किए जा सकते हैं?

क्या है ‘धर्मांतरण’ का असली एजेंडा, कहीं सॉफ्ट कन्वर्शन तो कहीं सामूहिक धर्मपरिवर्तन, समझिए क्या है ‘धर्मसंकट’

केरल के एक स्कूल में छात्र की करंट लगने से मौत, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

भारत में Tesla Car इतनी महंगी क्‍यों, एलन मस्क ने बताई वजह, भारत में खरीदें या अमेरिका से लाएं अपनी टेस्‍ला?

अगला लेख