टल सकता है नकदी लेन-देन पर शु्ल्क का फैसला...

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2017 (20:31 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक सहित सरकारी एवं निजी बैंकों से निर्धारित संख्या से अधिक बार नकदी लेन-देन करने पर शुल्क लगाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है। 
आधिकारिक सूत्रों ने यहां वार्ता से कहा कि स्टेट बैंक से बचत खातों पर न्यूनतम जमा राशि बढ़ाने के निर्णय पर भी पुनर्विचार करने के लिए कहा गया है। स्टेट बैंक के साथ ही निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक से भी निर्धारित संख्या से अधिक बार नकदी लेन-देन तथा एटीएम निकासी पर शुल्क लगाने के निर्णय की समीक्षा करने के लिए कहा गया है।
 
स्टेट बैंक से 1 अप्रैल से बढ़ाए गए न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्णय को भी वापस लेने के लिए कहा गया है। बैंकों ने हाल ही घोषणा की थी कि वे बचत खाताधारकों पर महीने में चार से पांच बार से अधिक नकदी लेन-देन करने पर 150 रुपए का शुल्क वसूलेंगे। 
 
स्टेट बैंक ने महानगरों में बचत खातों में न्यूनतम जमा राशि की सीमा बढ़ाकर 5 हजार रुपए, शहरी क्षेत्रों में तीन हजार रुपये, अर्द्धशहरी क्षेत्रों में दो हजार रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में इसे एक हजार रुपए करने का ऐलान किया है। ये सभी निर्णय 1 अप्रैल से प्रभावी होने हैं। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

कहीं शव सड़ गल रहे, कहीं वंदेभारत बदहाल, हर तरफ ये दुर्दशा क्‍यों पसर रही है?

क्यों नहीं घट रही महंगाई दर, RBI गवर्नर ने बताया

फिरोजाबाद में सड़क पर तांडव, पथराव, आगजनी और फायरिंग

भीषण गर्मी से 21% रह गया जलाशयों का भंडारण, CWC ने जारी की रिपोर्ट

NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद

सभी देखें

नवीनतम

क्या है NTA और क्यों है विवादों में?

जर्मनी के भारतवंशी रोमा-सिंती अल्पसंख्यकों की पीड़ा

मप्र स्‍टेट प्रेस क्‍लब के समारोह में वेबदुनिया हिंदी के झाला सम्‍मानित

प्रोटेम स्पीकर पर नहीं थमा बवाल, विपक्षी सांसद ले सकते हैं बड़ा फैसला

बिहार के सिवान में एक और पुल ढहा, 1 सप्ताह में दूसरा हादसा

अगला लेख