Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने ली सेवानिवृत्ति

हमें फॉलो करें आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने ली सेवानिवृत्ति
, गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (15:25 IST)
मुंबई। अपने पति दीपक कोचर को कारोबारी सौदे के दौरान लाभ पहुंचाने के आरोप से घिरी आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने गुरुवार को समय पूर्व सेवानिवृत्ति ले ली। सुश्री कोचर की सेवानिवृत्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।


बैंक के निदेशक मंडल ने गुरुवार को सुश्री कोचर का आग्रह स्वीकार करते हुए उन्हें समय पूर्व सेवानिवृत्ति देते हुए संदीप बख्शी को नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। सुश्री कोचर की सेवानिवृत्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

दीपक कोचर के मामले को लेकर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का शिकंजा बैंक पर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था। हालांकि बैंक ने चंदा कोचर पर अपनी पूरी विश्वसनीयता जताई थी। चंदा कोचर पर आरोप है कि उनके पति की कंपनी में वीडियोकॉन समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत ने निवेश किया, जिसके बाद आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन को वर्ष 2012 में 3250 करोड़ रुपए का ॠण दिया, जो अब गैर निष्पादिन परिसंपत्ति (एनपीए) है।

बैंक इस मामले की आंतरिक जांच करा है और जांच पूरी होने तक चंदा कोचर अवकाश पर थीं। बैंक ने कहा है कि इस नए घटनाक्रम का जांच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बख्शी का कार्यकाल पांच साल का होगा। इसके अलावा बैंक के स्वतंत्र निदेशक एमडी माल्या ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर... कम होंगे पेट्रोल और डीजल के दाम, सरकार का बड़ा ऐलान