5 लाख लोगों को रोजगार देगी बाबा रामदेव की पतंजलि

Webdunia
शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (15:57 IST)
नई दिल्ली। पतंजलि समूह का कारोबार अगले 5 से 7 साल में ढाई गुना बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचने का अनुमान है। पतंजलि समूह के संस्थापक बाबा रामदेव ने शुक्रवार को यह उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि समूह की 4 कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाए जाएंगे।
 
रामदेव ने यहां घोषणा की कि उनका समूह आगामी वर्षों में 5 लाख लोगों को रोजगार देगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि समूह का मौजूदा कारोबार करीब 40,000 करोड़ रुपए है। आने वाले 5 से 7 साल में समूह का कारोबार 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।
 
रामदेव ने कहा कि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स (पहले रुचि सोया) शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो चुकी है और 4 अन्य कंपनियों का आईपीओ अगले 5 वर्ष में लाया जाएगा। ये 4 कंपनियां हैं- पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि लाइफस्टाइल और पतंजलि वेलनेस।
 
उन्होंने दावा किया कि समूह के सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता के हैं और धार्मिक, राजनीतिक, दवा एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों के 'माफिया' उनके ब्रांड की छवि खराब करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि समूह ने 100 से अधिक लोगों को कानूनी नोटिस भेजे हैं और प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है। हालांकि उन्होंने उन लोगों और संगठनों के नाम नहीं बताए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख