Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े
, रविवार, 1 अप्रैल 2018 (21:28 IST)
नई दिल्ली। भारत की गेल (इंडिया) लिमिटेड, बीपीसीएल और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के साझा उपक्रम और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने रविवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (सीएनजी) और कम्प्रेस्ट नैचुरल गैस (पीएनजी) गैस के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बढ़े हुए दाम आज मध्यरात्रि से लागू होंगे।
 
दामों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के उपभोक्ताओं को प्रतिकिलो सीएनजी पर 90 पैसे और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद के उपभोक्ताओं को एक रुपया अधिक देना होगा। इसी के साथ सीएनजी का दाम दिल्ली में 40.61 रुपये प्रतिकिलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.05 रुपए प्रतिकिलो हो गया है। इसके अलावा रेवाड़ी की सीएनजी आपूर्ति के दामों में 95 पैसे प्रतिकिलो की बढ़ोतरी की गई है और अब इसकी कीमत 50.67 से बढ़कर 51.62 रुपए प्रतिकिलो हो गई है।
 
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड हालांकि रात साढे 12 बजे से सुबह के साढ़े पांच बजे तक अपने चुनिंदा आउटलेट्स पर सीएनजी की दामों में डेढ़ रुपये प्रतिकिलो की छूट देना जारी रखेगा। इस अवधि में दिल्ली में सीएनजी 39.11 रुपए प्रतिकिलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 45.55 रुपए प्रतिकिलो की दरें लागू होंगी।
 
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पीएनजी से दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है बढ़ी हुई कीमतें कल से लागू होंगी। दिल्ली की पीएनजी की उपभोक्ता दरों में 1.15 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गई है। यह अब 25.99 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर से बढ़कर 27.14  प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की पीएनजी दरों में 1.20  प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गई है जो अब 27.64 से बढ़कर 28.84 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर हो गई है। रेवाड़ी को पीएनजी आपूर्ति के दामों में भी 1.15  प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गयी है और अब यह बढ़कर 28.78  प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर हो गई है। सकल लागत मूल्य और प्रक्रियात्मक खर्च में वृद्धि की केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद सीएनजी के खुदरा मूल्य और पीएनजी के घरेलू कीमतों में की गई वृद्धि की गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं मलाला युसूफजई