Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अडाणी ग्रुप मामले में SEBI का आया बयान, कहा- 'शेयरों में असामान्य गिरावट, बाजार से नहीं होने देंगे खिलवाड़'

Advertiesment
हमें फॉलो करें अडाणी ग्रुप मामले में SEBI का आया बयान, कहा- 'शेयरों में असामान्य गिरावट, बाजार से नहीं होने देंगे खिलवाड़'
, शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (19:43 IST)
नई दिल्ली। Adani-Hindenburg row : अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट को लेकर बढ़ते विवाद के बीच सेबी (SEBI) का बड़ा बयान सामने आया है। उसने कहा कि वह शेयर बाजार में निष्पक्षता, कुशलता और उसकी मजबूत बुनियाद बनाए रखने के साथ सभी जरूरी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। बाजार नियामक ने कहा कि विशिष्ट शेयरों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।
 
सेबी ने अडाणी समूह का नाम लिए बिना एक बयान में कहा कि पिछले सप्ताह एक कारोबारी समूह के शेयरों की कीमत में असामान्य रूप से उतार-चढ़ाव देखा गया है। अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह बयान अडाणी मामले के मद्देनजर ही जारी किया गया है।
 
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बयान में कहा कि अपने शासनादेश के तहत सेबी बाजार के व्यवस्थित और कुशल कामकाज को बनाए रखना चाहता है। किसी खास शेयर में अत्यधिक उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए अच्छी तरह से परिभाषित, सार्वजनिक रूप से उपलब्ध निगरानी उपाए (एएसएम ढांचे सहित) मौजूद हैं।
 
बयान के मुताबिक यह व्यवस्था किसी भी शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव होने पर कुछ शर्तों के तहत अपने आप सक्रिय हो जाती है। शेयर बाजारों - बीएसई और एनएसई ने अडाणी समूह की तीन कंपनियों - अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट्स - को अपने अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) के तहत रखा है।
 
इसका मतलब है कि 'इंट्रा-डे ट्रेडिंग' के लिए 100 प्रतिशत अपफ्रंट मार्जिन लागू होगा ताकि इन शेयरों में सट्टेबाजी और ‘शॉर्ट-सेलिंग’ को रोका जा सके।
 
सेबी ने कहा कि सभी विशिष्ट मामलों के संज्ञान में आने के बाद नियामक मौजूदा नीतियों के अनुसार उनकी जांच करता है और उचित कार्रवाई करता है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Meghalaya Assembly Election : भाजपा ने की मेघालय की सभी 60 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा