नोटबंदी : अभी भी हो रही है 500 और 1000 के नोटों की गिनती

Webdunia
गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (15:48 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद जमा हुए 500 और 1000 के नोटों की गिनती अभी भी जारी है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने संसदीय समिति को बताया कि नोटबंदी के बाद जमा नोटों की गिनती अब तक जारी है। यह काम एक विशेष टीम कर रही है। रविवार के अलावा कोई छुट्टी नहीं दी जा रही है।
 
वित्त पर संसद की स्थायी समिति की तीन घंटे से अधिक चली बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल से कई सवाल पूछे गए, लेकिन कई सदस्यों ने कहा कि केंद्रीय बैंक प्रमुख ने इस बारे में कोई स्पष्ट संख्या नहीं बताई कि नोटबंदी के बाद कितनी मुद्रा बैंकों में आई। 
 
सपा के नरेश अग्रवाल और तृकां के सांसद सौगतो रॉय ने पटेल से पूछा कि अब तक कितनी करेंसी सिस्टम में आ चुकी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि अभी 15.4 लाख करोड़ रुपए सर्कुलेशन में है। जब नोटबंदी हुई थी तब 17.7 लाख करोड़ नोट सर्कुलेशन में थे। समिति नोटबंदी पर अपनी रिपोर्ट मानसून सत्र में संसद में सौंपेगी। 
 
पटेल ने कहा कि प्रतिबंधित नोट अभी तक नेपाल से आ रहे हैं। बुधवार को उनसे समिति ने देश के 12 बड़े डिफॉल्टर के नाम भी पूछे। पटेल ने गोपनीयता का हवाला देकर इन डिफॉल्टर्स के नाम बताने से इंकार कर दिया। संसदीय समिति 17 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में नोटबंदी पर रिपोर्ट पेश करेगी। 
 
नोटबंदी के बाद अप्रैल 2017 में रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के साथ डिप्टी गवर्नरों की वेतन में भारी इजाफा किया गया था। सरकार ने इनकी बेसिक सैलरी में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। उर्जित पटेल का मूल वेतन बढ़ाकर 2.5 लाख तो डिप्टी गवर्नर का 2.25 लाख रुपए कर दिया गया है। यह बदलाव पीछे की तारीख 1 जनवरी 2016 से लागू है। इससे पहले तक आरबीआई के गवर्नर की बेसिक सैलरी 90 हजार, जबकि डिप्टी गवर्नर की 80 हजार रुपए हुआ करती थी। (एजेंसियां) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

अगला लेख