नई दिल्ली। त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 195 रुपए चमक कर 32 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए गुरुवार को 32225 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और इस दौरान चांदी 20 रुपए उठकर 39500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार सुस्त रहने के बीच घरेलू स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर और वायदा उतार-चढ़ाव के बीच पिछले सत्र के स्थिर रहे। इसी तरह चांदी में भी लगभग स्थिरता बनी रही। (वार्ता)