लिवाली के दम पर सोना हुआ मजबूत, चांदी भी चढ़ी

Webdunia
बुधवार, 9 जनवरी 2019 (16:25 IST)
नई दिल्ली। शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विनिर्माताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 110 रुपए मजबूत होकर 32800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की ताजा लिवाली से चांदी भी 300 रुपए मजबूत होकर 40100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


कारोबारियों ने कहा कि विशेष रूप से शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरियों की मांग से बाजार धारणा मजबूत हुई। हालांकि नकारात्मक वैश्विक रुख से बहुमूल्य धातुओं में लाभ सीमित रहा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बुधवार को सोना टूटकर 1283.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 15.67 डॉलर प्रति औंस रह गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 110-110 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 32800 और 32650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले दो सत्रों में सोना 190 रुपए मजबूत हुआ था। आठ ग्राम वाली गिन्नी के दाम 25200 रुपए प्रति इकाई पर कायम रहे।

सोने की तरह चांदी हाजिर भी 300 रुपए की बढ़त के साथ 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 277 रुपए की बढ़त के साथ 39333 रुपए प्रति किलोग्राम रहे। चांदी सिक्का लिवाल 1000 रुपए की बढ़त के साथ 77000 रुपए सैकड़ा रहा। वहीं चांदी बिकवाल भी 1000 रुपए की बढ़त के साथ 78000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख