नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 340 रुपए चमककर 34,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी 100 रुपए की गिरावट के साथ 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 5.83 डॉलर लुढ़ककर 1,311.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.3 डॉलर की गिरावट में 1,317.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों के दम पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और सोने के सबसे बड़े आयातक देश चीन में एक सप्ताह के अवकाश के कारण पीली धातु की मांग कमजोर पड़ गई है।
इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की घोषणा तथा अमेरिका और चीन के व्यापार समझौते की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना के कारण सुरक्षित निवेश में निवेशकों का रुझान घटा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर लुढ़ककर 15.78 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।