Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमजोर जेवराती मांग से सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi Sarafa Bazar
, गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (16:16 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के बीच ऊंचे भाव पर खुदरा जेवराती खरीद कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 270 रुपए फिसलकर 34,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी भी 330 रुपए फिसलकर 41,030 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 2.07 डॉलर की गिरावट के साथ 1,304.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 07 डॉलर की गिरावट में 1,307.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा हुआ है।

हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोबारा शटडाउन की धमकी के कारण सोने के भाव 1,300 डॉलर प्रति औंस से उपर बने हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 15.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, सत्ता मिली तो कांग्रेस खत्म कर देगी तीन तलाक कानून