कमजोर जेवराती मांग से सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी रही गिरावट

Webdunia
मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (16:38 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ने के बीच घरेलू स्तर पर जेवराती मांग कमजोर रहने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन की गिरावट में 145 रुपए फिसलकर 34,080 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी भी 100 रुपए फिसलकर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.65 डॉलर की तेजी के साथ 1,311.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.60 डॉलर चमककर 1,315.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त पड़ने से आशंकित निवेशकों ने सुरक्षित निवेश को तरजीह दी, जिससे इसके दाम चढ़ गए।

हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत बने रहने से पीली धातु की बढ़त सीमित रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 15.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में पीली धातु की जेवराती मांग घटने से सोना 145 रुपए फिसलकर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 34,080 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 33,930 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले दिवस के 26,100 रुपए पर स्थिर रही। औद्योगिक मांग सुस्त पड़ने से चांदी हाजिर भी 100 रुपए लुढ़ककर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा भी 160 रुपए टूटकर 39,830 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में हिंसा पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले- मोहम्मद यूनुस को तत्काल कदम उठाने चाहिए

पदयात्रा के दौरान मालवीय नगर में केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका, आरोपी हिरासत में (वीडियो)

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

महाराष्ट्र चुनाव पर नाना पटोले ने उठाए सवाल, परिणाम को बताया लोकतंत्र की हत्‍या

अगला लेख