कमजोर जेवराती मांग से सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी रही गिरावट

Webdunia
मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (16:38 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ने के बीच घरेलू स्तर पर जेवराती मांग कमजोर रहने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन की गिरावट में 145 रुपए फिसलकर 34,080 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी भी 100 रुपए फिसलकर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.65 डॉलर की तेजी के साथ 1,311.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.60 डॉलर चमककर 1,315.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त पड़ने से आशंकित निवेशकों ने सुरक्षित निवेश को तरजीह दी, जिससे इसके दाम चढ़ गए।

हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत बने रहने से पीली धातु की बढ़त सीमित रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 15.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में पीली धातु की जेवराती मांग घटने से सोना 145 रुपए फिसलकर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 34,080 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 33,930 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले दिवस के 26,100 रुपए पर स्थिर रही। औद्योगिक मांग सुस्त पड़ने से चांदी हाजिर भी 100 रुपए लुढ़ककर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा भी 160 रुपए टूटकर 39,830 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख