Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 8 March 2025
webdunia

सोना 10 रुपए टूटा, चांदी में 300 रुपए का उछाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोना 10 रुपए टूटा, चांदी में 300 रुपए का उछाल
, गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (16:03 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर उठाव कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 10 रुपए टूटकर 39,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी 300 रुपए की बढ़त लेकर 46,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम कीमत पर लिवाली का रुख बना हुआ है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से निवेशक कम कीमत पर सोने में निवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव को कम करने की कोशिश जारी है।

लंदन एवं न्यूयॉक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.95 डॉलर चढ़कर 1,469.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.00 डॉलर की बढ़त लेकर 1,463.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.14 डॉलर की बढ़त में 17.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर टेस्ट : भारतीय गेंदबाजों का प्रहार, 150 पर ढेर हुई बांग्लादेश