सोना रिकॉर्ड स्‍तर पर, 1400 रुपए उछला, 45 हजार के करीब

Webdunia
बुधवार, 4 मार्च 2020 (16:33 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती के बाद विदेशों में रही जबरदस्त तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 1400 रुपए की छलांग लगाकर 44870 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। चांदी भी 1250 रुपए उछलकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 47700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद विदेशी बाजारों में मंगलवार को सोना हाजिर 3 प्रतिशत मजबूत हुआ जो 2016 के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी है। इसका असर आज स्थानीय बाजार खुलने पर दिखा।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत दिवस की बड़ी तेजी के बाद आज दोनों कीमती धातुओं में नरमी रही। सोना हाजिर 8.60 डॉलर लुढ़ककर 1636.95 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.50 डॉलर की गिरावट में 1636.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.04 डॉलर टूटकर 17.19 डॉलर प्रति औंस रही।

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने की चमक बढ़ी है। सोना स्टैंडर्ड 1400 रुपए चमककर 44870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 44700 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। 8 ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपए की बढ़त में 31500 रुपए प्रति इकाई पर पहुंच गई।

चांदी हाजिर 1250 रुपए की बढ़त के साथ 47700 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा भी 440 रुपए मजबूत होकर 45290 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर पहुंच गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में ढाई साल बाद मिला कोरोना मरीज, हालत स्थिर

महाराष्‍ट्र विधानमंडल समिति को रिश्वत देने का प्रयास, धुले में सियासी घमासान

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था

पाकिस्तान में 100 साल पुराने हिन्दू मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, हिन्दू समुदाय प्रमुख ने लगाया आरोप

जासूस ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क

अगला लेख