सोना फिर चमका, चांदी की चमक भी बढ़ी

Webdunia
रविवार, 15 जनवरी 2017 (12:05 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह सोने-चांदी में मजबूती बनी रही। सोना 610 रुपए चढ़कर 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी 750 रुपए चमककर सप्ताहांत पर 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
 
लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 2.03 प्रतिशत यानी 24.25 डॉलर की बढ़त के साथ 1,197.25 डॉलर प्रति औंस बोला गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 25.30 डॉलर की साप्ताहिक वृद्धि के साथ 1,197.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। गुरुवार को पीली धातु 1,200 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई थी, हालांकि वह उस स्तर पर टिक नहीं सकी। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से सोना मजबूत हुआ है। साथ ही अमेरिका में बॉण्ड यील्ड घटने का लाभ भी इसे मिला। विदेशों में भी लगातार तीसरे सप्ताह सोना चढ़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 2.19 प्रतिशत यानी 0.36 डॉलर चढ़कर सप्ताहांत पर 16.81 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
स्थानीय बाजार में सप्ताह के 6 कारोबारी दिवसों में से 4 में सोने में तेजी रही जबकि पहले और आखिरी दिन गिरावट देखी गई। सोना स्टैंडर्ड 2.12 प्रतिशत यानी 610 रुपए की साप्ताहिक छलांग लगाकर 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 29,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के 2 महीने के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 29,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। सोने की तेजी गिन्नी भी 100 रुपए चढ़कर 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम पर पहुंच गई।
 
चांदी में 3 दिन तेजी और 3 दिन गिरावट रही। आलोच्य सप्ताह में 1.85 प्रतिशत यानी 750 रुपए मजबूत होकर चांदी हाजिर 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा के दाम 660 रुपए बढ़े और अंतिम कारोबारी दिवस पर शनिवार को यह 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी की चमक सिक्कों में भी दिखी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 1-1 हजार रुपए चढ़कर सप्ताहांत पर क्रमश: 72 हजार तथा 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा के भाव बोले गए।
 
कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक बाजारों के अनुरूप स्थानीय बाजार में भी सोने-चांदी में तेजी रही है। उनका कहना है कि स्थानीय जेवराती मांग अभी सुस्त है तथा चांदी की औद्योगिक ग्राहकी में निरंतरता नहीं है जिससे इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। (वार्ता)
 
Show comments

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

अगला लेख