नोटबंदी से लगातार तीसरे महीने गिरी वाहनों की बिक्री

Webdunia
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (14:21 IST)
नई दिल्ली। वाहन उद्योग पर नोटबंदी का असर जनवरी में भी जारी रहा और घरेलू बाजार में कुल बिक्री 4.71 प्रतिशत घटकर 15,20,045 इकाई रह गई। पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 17,00,141 रहा था।
 
यह लगातार तीसरा महीना है, जब वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। नवंबर में बिक्री 5.48 प्रतिशत घटी थी जबकि दिसंबर में इसमें 16 साल की सबसे तेज गिरावट रही थी और यह 18.66 प्रतिशत घटकर 12,21,929 इकाई रह गई थी।
 
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने गुरुवार को यहां जनवरी के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि गिरावट मुख्य रूप से दुपहिया वाहनों की ब्रिकी घटने के कारण आई है। यात्री वाहनों जिनमें कार, उपयोगी वाहन और वैन शामिल हैं, की बिक्री 14.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ वापस पटरी पर आ गई है जिससे पता चलता है कि ग्राहकों की धारणा सुधर रही है।
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असर अस्थायी था, जो अब घटता हुआ दिख रहा है। यदि फरवरी और मार्च में बिक्री सही रही तो पूरे वित्त वर्ष के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि दर देखी जा सकती है। वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 तक यह दर 9.17 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के अनुसार जनवरी में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,86,523 पर पहुंच गई। उपयोगी वाहनों की बिक्री 24.47 प्रतिशत बढ़कर 62,264 इकाई तथा वैनों की 21.65 फीसदी बढ़कर 16,533 इकाई हो गई।
 
ग्रामीण इलाकों में नकदी की किल्लत ज्यादा होने के कारण दुपहिया वाहनों की बिक्री 7.39 प्रतिशत घटकर 12,62,141 रह गई। इसमें स्कूटर/ स्कूटरेटी की बिक्री 14.50 प्रतिशत तथा मोटरसाइकलों की 6.07 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 3,73,382 इकाई तथा 8,19,386 इकाई रही। 
 
माथुर ने कहा कि दुपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में कमजोर जरूर रही, लेकिन दिसंबर की तुलना में इसमें भी सुधार देखा गया है। दिसंबर में इसमें 22.04 प्रतिशत की गिरावट आई थी। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

भारत में काम के घंटे पर नए सिरे से तेज होती बहस

LIVE : महागठबंधन का बिहार बंद, जहानाबाद में ट्रेन रोकी

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

अगला लेख