Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सस्ता हुआ खाद्य तेल, कीमतों में 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती

हमें फॉलो करें सस्ता हुआ खाद्य तेल, कीमतों में 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती
, शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (12:52 IST)
मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान तेल की कीमतों में 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की है। कंपनी के अनुसार नई कीमतों वाले उत्पाद अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होंगे। बता दें कि मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है।
 
कीमतों में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पॉली पैक) के लिए 194 रुपए प्रति लीटर के बजाए 180 रुपए प्रति लीटर के पैसे ही देने होंगे और धारा रिफाइंड चावल भूसी (पॉली पैक) तेल की कीमत 194 रुपए प्रति लीटर से घटकर 185 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।
 
कंपनी को अगले 15-20 दिनों में सूरजमुखी तेल की एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में कमी होने की उम्मीद है। मदर डेयरी ने 16 जून को वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के साथ अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lava Blaze Smartphone Review: सिर्फ 9 हजार में पाइए iPhone जैसी डिजाइन और फीचर्स वाला फोन