इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ता मांग 40 प्रतिशत बढ़ेगी

Webdunia
रविवार, 16 अक्टूबर 2016 (13:56 IST)
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में सुधार तथा रोजगार संभावनाएं बढ़ने के अलावा कई अन्य कारकों मसलन ब्याज दरों में कमी से चालू त्योहारी सीजन में उपभोक्ता मांग में 40 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। उद्योग मंडल एसोचैम ने यह अनुमान लगाया है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण मांग पर भी त्योहारी रंग चढ़ चुका है। बेहतर मानसून से किसानों तथा कृषि श्रमिकों का भरोसा बढ़ा है। देश के ग्रामीण तथा अर्द्ध ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहिया, आभूषण तथा यहां तक कि टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र में मांग में स्पष्ट बढ़ोतरी दिख रही है। एसोचैम ने कहा है कि रीयल एस्टेट और आवास क्षेत्र की मांग निचले स्तर पर बनी हुई है।
 
एसोचैम के सर्वे में कहा गया है कि वाहनों मसलन यात्री कारों, दोपहिया, मोबाइल हैंडसेट, टिकाऊ उपभोक्ता सामान तथा फैशन परिधानों की मांग में स्पष्ट रूप से इजाफा दिख रहा है। अभी तक मांग में ज्यादातर बढ़ोतरी पूर्वी तथा पश्चिमी क्षेत्रों में दिख रही है। दिवाली तक उत्तरी क्षेत्र में मांग में इजाफा होगा।
 
उद्योग मंडल के अनुसार कोलकाता तथा पूर्व के अन्य प्रमुख शहरों में दुर्गा पूजा के दौरान खरीदारी बढ़ी, जबकि पश्चिम के महाराष्ट्र और गुजरात जैसे शहरों में नवरात्रि के दौरान मांग में इजाफा देखने को मिला। दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य शहरों में अगले कुछ दिनों में मांग बढ़ सकती है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारी सीजन के दौरान मोबाइल फोन पर औसत खर्च 15,000 से 35,500 रुपए के दायरे में रहेगा। पिछले 6 माह के दौरान यह 10,000 से 15,000 रुपए रहा था। (भाषा) 
 
Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख