Forbes Global 2000 List : दुनिया की टॉप 200 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बनाई जगह

Webdunia
गुरुवार, 13 जून 2019 (21:33 IST)
नई दिल्ली। दुनिया की 2000 सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों की सूची में भारत की 57 कंपनियों को जगह मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की एकमात्र कंपनी है, जो शीर्ष 200 कंपनियों में जगह बनाने में कामयाब रही। प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने यह सूची जारी की है।
 
फोर्ब्स की वैश्विक 2000 कंपनियों की सूची 2019 में पहले पायदान पर चीन का इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) है। वह लगातार सातवीं बार शीर्ष पायदान पर रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज इस सूची में 71वें पायदान पर है। पेट्रोलियम एवं गैस क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैश्विक रैंकिंग 11वीं है जबकि इस क्षेत्र में पहले स्थान पर रॉयल डच शेल है।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र भारतीय कंपनी है, जो शीर्ष 200 कंपनियों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रही। शीर्ष 2000 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक (209वें), ओएनजीसी (220वें), इंडियन ऑइल (288वें) और एचडीएफसी लिमिटेड (332वें) पायदान है।
 
टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी शीर्ष 500 कंपनियों में शुमार है। इसके अलावा  वैश्विक 2000' सूची में टाटा स्टील, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, भारत पेट्रोलियम, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, गेल, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रासिम, बैंक ऑफ बड़ौदा, पावर फाइनेंस और केनरा बैंक शामिल हैं।
 
इस सूची में 61 देशों की कंपनियां शामिल हैं। इसमें अमेरिका की सबसे ज्यादा 575 कंपनियां हैं। इसके बाद चीन (309) और जापान (223) का नंबर है।
 
फोर्ब्स ने चार पैमाने- बिक्री, मुनाफा, संपत्ति और शेयर बाजार में मूल्यांकन के आधार पर कंपनियों की रैंकिंग की है। शीर्ष 10 कंपनियों में इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, जेपी मॉर्गन, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक, एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना, बैंक ऑफ अमेरिका, एपल, पिंग एन इंश्योरेंस ग्रुप, बैंक ऑफ चाइना, रॉयल डच शैल और वेल्स फार्गो हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

कजान में उसी जगह अटैक हुआ जहां ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए थे पीएम नरेंद्र मोदी

TMC सांसद डेरेक का तंज, 30% समय तो धनखड़ के बोलने पर होता है खर्च

महाकाल मंदिर के 2 कर्मचारियों के खातों में कैसे हुआ लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस की रडार पर, जांच शुरू

राजनेताओं से लेकर अफसरों की कृपा से करोड़ों की काली कमाई के आसामी बना सौरभ शर्मा?

ये हैं दुनिया में नए साल के स्वागत के अनोखे रिवाज, कहीं दाल पीने की तो कहीं 12 अंगूर खाने की है परंपरा

अगला लेख