जनरल मोटर्स की एमपीवी एन्जॉय टक्कर परीक्षण में फेल

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2017 (23:45 IST)
नई दिल्ली। जनरल मोटर्स इंडिया का बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) शेवरले एन्जॉय वाहन सुरक्षा समूह ग्लोबल एनसीएपी के दुर्घटना या टक्कर परीक्षण में विफल हो गया है। बालिग के बैठने के स्थान पर सुरक्षा के मामले में इस वाहन को शून्य अंक मिले हैं।
 
ब्रिटेन के ग्लोबल एनसीएपी के अनुसार एन्जॉय के मूल संस्करण की बिक्री बिना एयरबैग्स के की जाती है। बालिग के बैठने के स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से इस वाहन ने निराशाजनक शून्य अंक अर्जित किए हैं। पिछली सीट पर बच्चों की सुरक्षा के हिसाब से एन्जॉय को दो स्टार मिले हैं। दुर्घटना परीक्षण के बाद ग्लोबल एनसीएपी ने कहा कि इस मॉडल में एयरबैग न होने तथा इसकी कमजोर ढांचागत प्रदर्शन की वजह से दुर्घटना की स्थिति में ड्राइवर को अस्वीकार्य स्तर तक अधिक चोट पहुंचेगी।
 
जीएम इंडिया देश में एन्जॉय बेचती है। दिल्ली शोरूम में इस माडल की कीमत 4.99 लाख से 7.3 लाख रपए है।ग्लोबल एनसीएपी के महासचिव डेविड वार्ड ने बयान में कहा कि हम शेवरले एन्जॉय के खराब नतीजों से काफी चिंतित हैं। शून्य स्टार सुरक्षा रेटिंग जीएम के लिए काफी शर्मिन्दगी वाली स्थिति है। वे भारतीय ग्राहकों को ऐसी कार बेच रहे हैं जिनमें ड्राइवर की सुरक्षा का स्तर काफी कम है। इस बारे में संपर्क करने पर जीएम इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी दुनियाभर में सड़क सुरक्षा के लक्ष्य में शामिल है। इसमें बेहतर वाहन सुरक्षा मानदंड भी शामिल हैं।
 
प्रवक्ता ने कहा कि जीएम भारत में एन्जॉय मॉडलों में एयरबैग वैकल्पिक उपकरण के रूप में उपलब्ध कराती है, वहीं दूसरी ओर फोर्ड की कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर दो एयरबैग्स के साथ आती है। उसे बालिग सुरक्षा में तीन स्टार और बच्चों की सुरक्षा में दो स्टार मिले हैं। वार्ड ने कहा कि फोर्ड को तीन स्टार मिलना दर्शाता है कि सुरक्षा के मूल स्तर भारतीय वाहन बाजार में मानदंड के रूप में हासिल हो सकते हैं। (भाषा)  

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार

कुरान बेअदबी केस में AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, आप ने किया बचाव

बांग्लादेश में 2 और हिंदू ब्रह्मचारी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर सरकार ने दिया यह बयान

अगला लेख