सोने की चमक बढ़ी, चांदी टूटी

Webdunia
रविवार, 9 अप्रैल 2017 (10:35 IST)
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों तथा आभूषण विक्रेताओं की लिवाली में तेजी के कारण बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत तेजी दर्शाती 29,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। हालांकि औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 900 रुपए की गिरावट के साथ 42,000 रुपए के स्तर से नीचे 41,750 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। ‘रामनवमी’ के उपलक्ष्य में मंगलवार को बाजार बंद रहे।
 
सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका द्वारा सीरिया पर मिसाइल के हमले के बाद राजनीतिक चिंता बढ़ने तथा सुरक्षित वैकल्पिक निवेश के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने से विदेशों में सोने में तेजी दिखाई दी जहां इसकी कीमत 5 माह के उच्चतम स्तर को छू गई। इस परिस्थिति में यहां सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,253.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि इनके अलावा आगामी शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण भी तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मजबूत शुरुआत हुई। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण यह 29,400 रुपए और 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई को छू गई। बाद में इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और 29,275 रुपए और 29,125 रुपए प्रति 10 ग्राम तक लुढ़कने के बाद अंत में 50-50 रुपए की मामूली तेजी के साथ क्रमश: 29,300 रुपए और 29,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। पूरे सप्ताह छिटपुट सौदों के कारण गिन्नी के भाव भी सीमित दायरे में घटबढ़ के बाद 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम के पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर पर ही बंद हुए।
 
उतारचढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत 900 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 41,750 रुपए प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 950 रुपए की गिरावट के साथ 41,380 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई, दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुए। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि को बनाया डिप्‍टी CM, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार

Nepal Flood : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 59 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल

अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है : गुलाम नबी आजाद

हरियाणा में दर्द के दशक का करेंगे अंत : राहुल गांधी

अगला लेख