Gold-Silver Price : त्योहारी मांग से सोना उच्च स्तर पर, चांदी भी चमकी, जानिए कितने बढ़े भाव...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (20:32 IST)
Delhi bullion market : त्योहारों के मौसम में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की मांग बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 150 रुपए की तेजी के साथ 78,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के ताजा सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। वहीं चांदी की कीमत भी 1,035 रुपए की तेजी के साथ 94,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
 
बृहस्पतिवार को सोने का भाव 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,035 रुपए की तेजी के साथ 94,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,165 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
ALSO READ: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में भी आया उछाल, जानिए क्‍या रहे भाव...
इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 78,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सर्राफा व्यापारियों ने कीमती धातुओं में तेजी का श्रेय मौजूदा 'नवरात्रि' त्योहार के कारण आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की बढ़ी हुई लिवाली को दिया।
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 131 रुपए या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 76,375 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जो अब तक के उच्चतम स्तर के करीब है। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी (कमोडिटीज एंड करेंसीज) मनीष शर्मा ने कहा, भारत में त्योहारी मौसम की शुरुआत के कारण बाजारों में मजबूत हाजिर मांग के कारण प्रतिभागियों ने अपने सौदे बढ़ाए, जिससे चांदी में तेजी देखी गई।
ALSO READ: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में भी 3000 रुपए का उछाल
एमसीएक्स में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 219 रुपए या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 93,197 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। शर्मा ने कहा, कॉमेक्स में चांदी वायदा में अगले सप्ताह की शुरुआत में कीमतें मजबूत रहने का संकेत है और आगामी सत्रों में नई ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है। एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोना 2,678.90 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर कारोबार कर रहा है।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस कारोबार) मानव मोदी ने कहा, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से सुरक्षित निवेश की मांग के कारण सोने की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। हालांकि विदेशी बाजारों में चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई और यह 32.37 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

JK : कठुआ एनकाउंटर में मारे गए 2 आतंकवादी, सुरक्षाबलों के 5 जवान घायल

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

कितने भारतीय मछुआरे हैं श्रीलंका की हिरासत में, राज्यसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया यह जवाब

क्या ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है चीन, क्या है भारत सरकार का रुख?

मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ी तो खैर नहीं, ये दस्‍तावेज होंगे जब्‍त, दिल्‍ली में भी बीजेपी विधायक ने उठाई मांग

अगला लेख