40 हजार को पार कर सकता है सोना

Webdunia
रविवार, 25 अगस्त 2019 (14:09 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में रही तेजी और घरेलू मांग बढ़ने के कारण सोने में लगातार चौथे सप्ताह तेजी देखी गई तथा यह 39 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच गया। कारोबारियों का कहना है कि परिस्थितियां ऐसी ही बनी रहीं तो आने वाले दो-तीन सप्ताह में यह 40 हजार रुपए का स्तर भी पार कर सकता है।
 
गत सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 325 रुपए चढ़कर 38,995 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो अब तक का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। चांदी भी 50 रुपए की साप्ताहिक बढ़त में सप्ताहांत पर 45,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशों में दोनों पीली धातुओं के दाम में तेजी रही। लंदन और न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 14.08 डॉलर बढ़कर 1,527.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 13.30 डॉलर चढ़कर शुक्रवार को बाजार बंद होते समय 1,536.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
 
अमेरिका और चीन के व्यापार युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से तनाव और गहराने की आशंका बनी है। साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व जेरोम पॉवेल ने यह संकेत दिया है कि आगे भी नीतिगत दरों में कटौती जारी रह सकती है।
 
इन दोनों कारकों से विदेशों में सोना चढ़ा है तथा आने वाले सप्ताह में इसमें तेजी आने की उम्मीद है। यदि ऐसा होता है तो घरेलू बाजार में दाम और बढ़ सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी बीते सप्ताह 0.29 डॉलर चढ़कर 17.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह ने की घोषणा, नक्सलवाद प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 12 से रह गई 6

मध्यप्रदेश में फिर चलेगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा को कैबिनेट की मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों के बढ़े भत्ते

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

Share bazaar: ट्रंप टैरिफ से सहमा बाजार, Sensex 1,390 अंक टूटा, Nifty भी रहा 354 अंक के नुकसान में

अगला लेख