Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस दिवाली 34,000 रुपए तक जा सकता है सोना

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस दिवाली 34,000 रुपए तक जा सकता है सोना
, रविवार, 10 जून 2018 (23:12 IST)
मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी और भू-राजनीतिक चिंताओं के चलते दिवाली के दौरान सोना बढ़कर 34,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहूंच सकता है। विश्लेषकों ने यह अनुमान जताया। कॉमट्रेंड्ज रिस्क मैनेजमेंट के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा कि दिवाली तक घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 30,000 से 34,000 रुपए प्रति दस ग्राम और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह 1,260-1,400 डॉलर प्रति औंस पर रह सकती हैं।

उन्होंने कहा कि नीतिगत दरों में वृद्धि के प्रभाव को बाजार ने समा लिया हो और दर में वृ्द्धि मुद्रास्फीति की प्रत्याशा की पुष्टि ही करेगी, मुद्रास्फीति से बचने के लिए लोग सोने की मांग बढ़ाएंगे। साथ ही रुपए की विनिमय दर अभी और गिरने की संभावना है, जिसके चलते दिवाली तक सोना पूर्ववर्ती ऊंचे स्तर पर जा सकता है। भारत में आठ जून को सोना 31,010 रुपए प्रति दस ग्राम जबकि न्यूयॉर्क में 1,302.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

उन्होंने कहा कि बढ़ती अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनाव के चलते वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी रहेगी। कमोडिटी एंड करेंसी की प्रबंध निदेशक प्रीति राठी ने कहा कि दिवाली तक सोने के भाव 31,500-31,800 रुपए के दायरे में रह सकते हैं।

हालांकि, लंबे अवधि में सोने में तेजी रह सकती है और यह 1,200-1,350 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर सकता है। वहीं, एंजेल ब्रोकिंग के मुख्य विश्लेषक प्रथमेष मलय ने कहा, 'अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बहुत आशावाद है और मुझे लगता है ब्याज दर में वृद्धि की संभावना है। यह सोने में उतार-चढ़ाव को सीमित करेगा। इसलिए दिवाली के दौरान सोना 31,500 रुपए के ऊपरी स्तर और 30,000 रुपए के आसपास रह सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रम्प और किम 12 जून की बैठक के लिए पहुंचे सिंगापुर