Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold : 2,000 महंगी हुई चांदी, 800 रुपए बढ़े सोने के दाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (19:01 IST)
स्टॉकिस्टों की भारी लिवाली के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 800 रुपए बढ़कर 98,820 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,020 रुपए प्रति 10 ग्राम रही थी।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपए बढ़कर 98,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। सोमवार को इसकी कीमत 97,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा   कि सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती के चक्र को फिर से शुरू करने को लेकर बढ़ती आम सहमति के कारण मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। 
 
उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम रुख वाली टिप्पणियों और पिछले हफ्ते की निराशाजनक रोजगार बाजार रिपोर्ट के कारण कारोबारियों के बीच सितंबर में फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। इससे सोने के कारोबारियों का उत्साह बढ़ा है।’’
 
सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को चांदी की कीमतें 2,000 रुपए बढ़कर 1,12,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 1,10,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
मिराए एसेट शेयर खान के एसोसिएट वाइस-प्रेसिडेंट (मुद्रा और जिंस) प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘जून में अमेरिकी कारखाने ऑर्डर में गिरावट के कारण हाजिर सोने की कीमतों में सोमवार को लगभग 0.30 प्रतिशत की तेजी आई और यह 3,375 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।’’
 
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद पर भारत पर भारी शुल्क लगाने की चेतावनी से भी सोने को बल मिला है और एनडीएफ बाजार में भारतीय रुपया 88 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।’’ इस बीच, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 20.95 डॉलर की गिरावट के साथ 3,352.61 डॉलर प्रति औंस रह गया।
 
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘सोना 3,430 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर बना हुआ है क्योंकि बाजार आईएसएम सर्विसेज पीएमआई और अमेरिका के नवीनतम व्यापार संतुलन आंकड़ों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हाजिर चांदी 37.39 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। भाषा  Edited by : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुलगाम में अभियान 5वें दिन भी जारी, आतंकवादियों की ड्रोन और हेलीकॉप्टर से तलाश