Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold rate : सोने के भाव में जबर्दस्त उछाल, चांदी भी चमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold prices

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 5 मार्च 2025 (20:18 IST)
मजबूत वैश्विक रुख के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 300 रुपए बढ़कर 89,300 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। मंगलवार को सोने का भाव 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 20 फरवरी को सोना 89,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी जारी रही, लगातार तीसरे दिन भी बढ़त जारी रही, क्योंकि सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग और कमजोर डॉलर ने सोने को समर्थन दिया।
 
गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी शुल्क के कार्यान्वयन और कनाडा और चीन द्वारा जवाबी कार्रवाई से व्यापार युद्ध और वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बढ़ने की संभावना बढ़ गई है - ऐसी स्थिति में सुरक्षा के लिए सोने की मांग बढ़ गई है।
 
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में लगातार तीसरे सत्र में भी तेजी जारी रही। इसका भाव 300 रुपये बढ़कर 88,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 88,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत भी मंगलवार के बंद स्तर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपए बढ़कर 99,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
 
कोटक सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘सोना 2,925 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है, लेकिन इसमें तेजी सीमित है क्योंकि अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कनाडा और मेक्सिको के लिए संभावित शुल्क राहत का सुझाव दिया है। अगर कोई समझौता हो जाता है और शुल्कों में ढील दी जाती है, तो इससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है।’’
 
चैनवाला ने यह भी कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बारे में जानकारी के लिए व्यापारी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं से सेवा पीएमआई आंकड़ों और अमेरिकी निजी पेरोल आंकड़ों पर नजर रख रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रमबल में महिलाओं की भागीदारी को लेकर श्रम सचिव ने दिया यह बयान