सोने की चमक घटी, चांदी भी टूटी

Webdunia
रविवार, 12 मार्च 2017 (10:35 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों के कमजोर रुख से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट आई। कमजोर वैश्विक रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट से बीते सप्ताह सोने की कीमत 30,000 रुपए के स्तर से नीचे 29,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि किए जाने की भरपूर संभावना के कारण बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित होने से वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख तथा शादी विवाह के मौसम की समाप्ति के मद्देनजर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने से मुख्यत: सोने की कीमतों पर दबाव रहा।
 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,204.50 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 17.02 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की कमजोर शुरुआत हुई और कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप 28,850 रुपए और 28,700 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे चली गई और सप्ताहांत में ये कीमतें 1,050-1,050 रुपए की गिरावट प्रदर्शित करतीं क्रमश: 29,050 रुपए और 28,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। गिन्नी के भाव भी 200 रुपए की गिरावट के साथ 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।
 
चांदी तैयार की कीमत 2,120 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 40,980 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 1,635 रुपए की गिरावट के साथ 40,530 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों के भाव भी 2,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

जब मनमोहन ने कहा था कि इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा

बिहार तो गजबे कर दिया, अब हेडमास्‍टर्स भगाएंगे कुत्ते, शिक्षा विभाग का आदेश, आखिर क्‍या है माजरा?

मनमोहन सिंह को BMW से ज्यादा पसंद थी Maruti-800, जानिए वजह?

बीपीएससी छात्रों को फिर मिला खान सर का समर्थन, दोबारा परीक्षा लेने की मांग

मनमोहन सिंह ने 7 माह पहले लिखी थी वोटर्स को चिट्ठी, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

सभी देखें

नवीनतम

मनमोहन सिंह की स्मारक के लिए कांग्रेस ने मांगी जगह, शर्मिठा मुखर्जी ने कहा मेरे पिता की याद क्यों नहीं आई?

बारिश और कोहरे से ठिठुरा उत्तर भारत, दिल्ली NCR में बारिश, IMD ने किया अलर्ट

LIVE: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, स्मारक पर छिड़ा विवाद

Kisan Andolan : पंजाब सरकार की स्पेशल टीम ने की डल्लेवाल से मुलाकात, इलाज कराने का किया अनुरोध

चीन बनाएगा ब्रह्मपुत्र नदी पर सबसे बड़ा बांध, आलोचना पर दी यह सफाई...

अगला लेख