सोना 29 हजार के पार, चांदी भी चमकी

Webdunia
रविवार, 5 जून 2016 (13:48 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार 3 सप्ताह की गिरावट से उबरते हुए 375 रुपए मजबूत होकर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,225 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी लगातार 4 सप्ताह की गिरावट से उबरकर 200 रुपए चमक गई और 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह सोना हाजिर 31.3 डॉलर यानी 2.58 प्रतिशत तेज होकर 1,244.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोया का अगस्त वायदा भी 34.10 डॉलर अर्थात् 2.81 फीसदी उछलकर 1,246.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ोतरी टालने की उम्मीद बढ़ने से कीमती धातुओं को मजबूती मिली।
 
सप्ताह के दौरान कीमती धातुओं पर ब्याज दर बढ़ोतरी की आशंका का दबाव रहा और इनमें काफी उतार-चढ़ाव रहा लेकिन शुक्रवार को जारी मई महीने के रोजगार के आंकड़े उम्मीद से काफी कम रहने से इन्हें समर्थन मिला। मई में पिछले 5 साल में सबसे कम रोजगार सृजित हुए। इसने ब्याज दर बढ़ोतरी की संभावना को कमजोर किया।
 
इस दौरान लंदन में चांदी 0.175 डॉलर यानी 1.08 प्रतिशत की छलांग लगाकर 16.375 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। सोना स्टैंडर्ड 375 रुपए मजबूत होकर 29,225 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पीली धातु में यह 3 लगातार साप्ताहिक गिरावट के बाद की तेजी है। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 29,075 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। 8 ग्राम वाली गिन्नी अपने पुराने स्तर 22,800 रुपए पर टिकी रही।
 
चांदी हाजिर 200 रुपए चमककर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह लगातार 4 साप्ताहिक गिरावट के बाद की तेजी है। चांदी वायदा भी 215 रुपए की मजबूती के साथ 39,080 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई, वहीं सिक्का लिवाली एवं बिकवाली क्रमश: 67,000 एवं 68,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
 
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में आई उछाल ने स्थानीय स्तर पर भी दोनों कीमती धातुओं को मजबूत किया। उन्होंने आगे इनमें और तेजी की उम्मीद जताई है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

नसरल्लाह के बाद इजराइल का एक और बड़ा शिकार, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को किया ढेर

J&K में मल्लिकार्जुन खरगे को आए चक्‍कर, मंच पर दे रहे थे भाषण, बोले- जल्‍दी मरने वाला नहीं

अमित शाह का बड़ा हमला, राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन

हाशेम सफीद्दीन होगा हिजबुल्ला का नया चीफ, क्या है उसका नसरल्लाह से कनेक्शन?

46 साल बाद कोसी बैराज से छोड़ा गया सबसे ज्यादा पानी, बिहार में बाढ़ का संकट और गहराया

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : कार ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, 10 मीटर तक घसीटा, सिर में चोट से हुई मौत

Weather update : नवरात्रि से पहले भारी बारिश से बेहाल हुआ वड़ोदरा, 2 घंटे में बरसा 76 मिलीमीटर पानी

ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल में बाढ़ की स्थिति खतरनाक, केंद्र सरकार नहीं कर रही मदद

BJP ने रंजीत चौटाला समेत 8 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित, कांग्रेस ने 2 बागियों को बाहर निकाला

जम्‍मू कश्‍मीर में मुठभेड़, एक पाकिस्‍तानी आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

अगला लेख