सोना चढ़ा, चांदी भी चमकी

Webdunia
मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (18:29 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के दम पर मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए चढ़कर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,350 रुपए  प्रति दस ग्राम पर और चांदी 100 रुपए  की मजबूती के साथ 42,500 रुपए  प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.80 डॉलर चढ़कर 1,258.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 6.3 डॉलर की तेजी के साथ 1,260.3 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक बढ़ी है। साथ ही भू-राजनीतिक गतिविधियों की चिंता में निवेशकों ने शेयर बाजार में जोखिम उठाने की बजाय सुरक्षित धातु का रुख किया है। 
 
उनका कहना है कि रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में मेट्रो में हुए विस्फोट के आतंकवादी हमला होने की आशंका में शेयर में निवेशकों का विश्वास कमजोर पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात से पहले सोने को बल मिला है। लंदन में चांदी हाजिर 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 18.33 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
स्थानीय बाजार में मांग सुस्त रही। इसके बावजूद वैश्विक तेजी के दम पर सोना स्टैंडर्ड लगातार तीसरे दिन चढ़ता हुआ 80 रुपए चमककर 29 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 29,350 रुपए  प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,200 रुपए  प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,400 रुपए पर टिकी रही।
 
चांदी की कीमतों में भी तेजी रही। चांदी हाजिर 100 रुपए  सुधरकर 42,500 रुपए  प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 50 रुपए  की बढ़त में 42,300 रुपए  प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 71 हजार और 72 हजार रुपए  प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
 
कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने से दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ी है। हालांकि स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त रही। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम

अगला लेख