विदेशों से कमजोरी के रुख से सोना टूटा, चांदी में भी गिरावट

Webdunia
रविवार, 7 मई 2017 (11:33 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से कमजोरी के संकेत और घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह भी सोने में गिरावट जारी रही तथा सोने की कीमत 825 रुपए की गिरावट के साथ 29,000 रुपए के स्तर से नीचे 28,725 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत में भी गिरावट आई।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद के अनुरूप ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई तथा प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई जिससे विदेशों में कमजोरी का रुख कायम हो गया। इससे स्थानीय कारोबारी धारणा भी मंद हो गई। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव रहा।
 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,227.90 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 16.31 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की कमजोर शुरुआत हुई तथा कमजोर वैश्विक रुख के कारण बिकवाली बढ़ने से सप्ताहांत में 29,000 रुपए के स्तर से नीचे 825-825 रुपए की भारी गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 28,725 रुपए और 28,575 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।
 
गिरावट के आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 1,650 रुपए की गिरावट के साथ 38,575 रुपए प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 1,745 रुपए की गिरावट के साथ 37,760 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 69,000 रुपए और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (भाषा)

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

Heat Wave: दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, तापमान जानकर उड़ जाएंगे होश

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण के काफिले की गाड़ी ने 3 बच्चों को रौंदा, 2 की मौत

Delhi Hospital Fire Case : आग की घटनाओं को लेकर MCD हुआ सख्‍त, स्वास्थ्य केंद्रों को जारी किया परामर्श

दिल्ली सरकार सख्‍त, पानी की बर्बादी पर 2,000 रुपए का जुर्माना

S&P ने भारत के रेटिंग परिदृश्य को स्थिर से किया सकारात्मक, BBB- पर बरकरार रखा

अगला लेख