सोने में सुस्ती, चांदी की चमक भी फीकी...

Webdunia
रविवार, 11 जून 2017 (11:58 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग सुस्त पड़ने से सोना 160 रुपए फिसलकर बीते सप्ताह 29,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया और इसी तरह चांदी भी औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से 570 रुपए की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की कीमतें गिर गईं। सप्ताहांत पर सोना हाजिर 10.66 डॉलर लुढ़ककर 1266.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसी तरह से अमेरिकी सोना वायदा भी शुक्रवार को 11.40 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 1268.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी में भी नरमी देखी गई और यह सप्ताहांत पर 17.15 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
कारोबारियों के अनुसार बीते सप्ताह डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा मजबूत हुई है जिससे दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा है। इसके अलावा भू-राजनीतिक परिस्थितियों के कारण निवेशकों के सशंकित होने तथा स्थानीय खुदरा जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दोनों कीमतों धातुओं के भाव पर असर पड़ा है।
 
वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के साथ घरेलू स्तर पर वैवाहिक जेवराती मांग सुस्त पड़ने के कारण गत सप्ताह सोना स्टैंडर्ड 160 रुपए लुढ़ककर 29,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी 160 रुपए गिरकर 29,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया लेकिन गिन्नी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम के स्तर पर टिकी रही।
 
चांदी में बीते सप्ताह गिरावट का रुख हावी रहा। पूरे सप्ताह 40 हजार रुपए प्रति किलो से ऊपर रही चांदी हाजिर शनिवार को 570 रुपए की भारी साप्ताहिक गिरावट लेकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 660 रुपए फिसलकर 39,615 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही, हालांकि आलोच्य सप्ताह में सिक्का लिवाली और बिकवाली 1-1 हजार रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 73 हजार और 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।
 
विश्लेषकों का कहना है कि विदेशों से मिले कमजोर संकेतों के साथ घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं तथा खुदरा विक्रेताओं की मांग सुस्त पड़ने से सोने की कीमतों में गिरावट रही है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

और बढ़ी पाकिस्‍तान के दिल की धड़कन, भारत में 244 जगहों पर मॉक ड्रिल, कल इन शहरों में बजेगा सायरन

Share Market: भारत पाक तनाव से निवेशकों ने अपनाया सतर्क रुख, Sensex 156 और Nifty 82 अंक गिरा

Sanchi Milk Price : Amul और Mother Dairy के बाद सांची का दूध भी महंगा, 2 रुपए बढ़े दाम

MG Windsor EV Pro: 449KM की, ADAS की सेफ्टी, लॉन्च हुई धांसू इलेक्ट्रिक कार

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

अगला लेख