सोने की चमक घटी, चांदी भी टूटी

Webdunia
रविवार, 9 जुलाई 2017 (11:10 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 29,000 रुपए के स्तर से नीचे 6 सप्ताह के निम्न स्तर 28,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
 
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान घटने के कारण चांदी की कीमत भी 2,465 रुपए की गिरावट के साथ 37,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सरकार द्वारा सोने पर 3 प्रतिशत का माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लगाने के कारण सतर्कता के रुख की वजह से कारोबारी गतिविधियां सीमित रहीं।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के अनुरूप यहां कारोबारी गतिविधियां नरम रहीं। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट दर्शाता 1,212.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 15.57 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान कमजोर शुरुआत हुई और विदेशों में कमजोरी के रुख के अनुरूप क्रमश: 28,930 रुपए और 28,780 रुपए प्रति 10 ग्राम के 6 सप्ताह के निम्नतम स्तर तक नीचे चला गया।
 
बाद में यह क्रमश: 29,150 रुपए और 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सुधरने के बाद सप्ताहांत में यह 510 से 510 रुपए की भारी गिरावट दर्शाता क्रमश: 28,900 रुपए और 28,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि सीमित सौदों के बीच सीमित दायरे में घट-बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर ही बंद हुई।
 
चांदी तैयार की कीमत सप्ताह के अधिकांश हिस्से में दबाव में रही और यह सप्ताहांत में 2,465 रुपए की गिरावट दर्शाता 37,400 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम 2,115 रुपए की गिरावट के साथ 36,230 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों की कीमत भी 2,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह, पाकिस्तान के आतंकवाद को उचित जवाब दिया

Pahalgam Attack: कभी गुलजार थी पर्यटकों से जन्नत ए कश्मीर, अब वीरानियों का थाम लिया दामन

बांग्लादेश में सियासी घमासान, क्या इस्तीफा देंगे मोहम्मद युनूस

Share bazaar: एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रही तेजी

14 हजार वर्षों के बाद आने वाला है सौर तूफान, मचेगी तबाही, होंगे 10 नुकसान

अगला लेख