अक्षय तृतीया की मांग से चमका सोना, चांदी लुढ़की

Webdunia
रविवार, 8 मई 2016 (18:07 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में अक्षय तृतीया से पहले मांग आने से सोना 50 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 2 साल के उच्चतम स्तर 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया,वहीं वैश्विक रुख के अनुरूप चांदी में गिरावट रही। यह 300 रुपए टूटकर 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में फरवरी की शुरुआत के बाद की सबसे बड़ी तेजी दर्ज करने के बाद गत सप्ताह सोना हाजिर 4.60 डॉलर लुढ़ककर 1288.2 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 5.20 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1289.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ऊंचे भाव पर हुई मुनाफा वसूली के कारण पीली धातु में गिरावट दर्ज की गई। उनका कहना है कि सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की धारणा अभी भी सकारात्मक बनी हुई है। 
 
अमेरिका में शुक्रवार को रोजगार के कमजोर आंकड़े आने से आने वाले सप्ताह में सोने में तेजी की उम्मीद है। लंदन में चांदी हाजिर 0.39 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 17.47 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 
स्थानीय बाजार में पीली धातु 2 दिन गिरावट में, 3 दिन बढ़त में तथा गुरुवार को स्थिर रही। सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ शनिवार को 9 मई 2014 के बाद के उच्चतम स्तर 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही साप्ताहिक बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 30,200 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया, हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी 23,300 रुपए पर टिकी रही।
 
वैश्विक नरमी तथा स्थानीय औद्योगिक मांग उतरने से चांदी हाजिर सप्ताह के दौरान 300 रुपए टूटकर 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, वहीं भविष्य में कीमतें बढ़ने की आशंका में चांदी वायदा 165 रुपए चढ़कर सप्ताहांत पर 41,730 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान 1-1 हजार रुपए टूटकर क्रमश: 69 हजार और 70 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर आ गए।
 
कारोबारियों ने बताया कि दोनों कीमती धातुओं पर अंतरराष्ट्रीय बाजार की गिरावट का दबाव रहा। इसके बावजूद अक्षय तृतीया की मांग ने सोने को मामूली बढ़त दिला दी। सोमवार को अक्षय तृतीया के दिन भी बाजार में बढ़त बरकरार रहने की उम्मीद है। चांदी पर कमजोर मांग का भी दबाव देखा गया। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

सुप्रीम कोर्ट ने मृत्युदंड पाए व्यक्ति को किया बरी, डीएनए साक्ष्य प्रबंधन पर दिए दिशानिर्देश

अगला लेख