सोना 360 रुपए और चांदी 400 रुपए कमजोर

Webdunia
सोमवार, 1 अगस्त 2016 (16:36 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 360 रुपए लुढ़ककर 30,980 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। स्थानीय मांग उतरने से चांदी भी 400 रुपये टूटकर 47,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.4 डॉलर गिरकर 1,348.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 2.1 डॉलर कमजोर होकर 1355.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में लौटी तेजी तथा डॉलर में आई मजबूती के कारण कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है। एशियाई शेयर बाजार आज एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए और प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में 0.1 प्रतिशत की मजबूती आई। इससे कीमती धातुओं पर नकारात्मक असर पड़ा। 
उन्होंने कहा कि निवेशकों की निगाहें इस सप्ताह जारी होने जा रहे अमेरिका के गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े पर है। यदि आंकड़े बेहतर रहे तो कीमती धातुओं में आगे भी गिरावट देखी जा सकती है।
 
इस दौरान, लंदन में चांदी हाजिर 0.24 डॉलर मजबूत होकर 20.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। स्टैंडर्ड 360 रुपए कमजोर होकर 30,980 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही गिरकर 30,830 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए फिसलकर 24,100 रुपए पर रही।
 
चांदी हाजिर 400 रुपए टूटकर 47,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि भविष्य में बेहतर मांग की उम्मीद में चांदी वायदा 380 रुपए चमककर 47,860 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली एवं बिकवाली इस दौरान क्रमश: 76 हजार रुपए तथा 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
 
कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों की नरमी से पीली धातु पर स्थानीय बाजार में भी दबाव रहा है। स्थानीय औद्योगिक माँग उतरने से सफेद धातु में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि आगे भी दोनों कीमती धातुओं पर विदेशी रुख एवं स्थानीय माँग का असर रहेगा। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR, जानिए किसने की शिकायत, क्‍या है मामला

पहलगाम हमले को लेकर खालिस्तानी आतंकी पन्नू की भारत को धमकी, कहा- हम पाकिस्तान के साथ हैं

भारत में 16 पाकिस्तानी YouTube चैनल ब्लॉक, पहलगाम रिपोर्टिंग पर 'BBC' को पत्र भेजा

LIVE: रक्षामंत्री राजनाथ ने की PM मोदी के साथ अहम बैठक, CDS चौहान और NSA डोभाल भी हुए शामिल

केसीआर का केंद्र से माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन कगार रोकने का आग्रह

अगला लेख